Top 6 Best Chat Apps For Android कैसे Useful है – जाने Hindi में

Top 6 Best Chat Apps For Android in Hindi :  दोस्तों इस पोस्ट बात करने बाले है उन Top Chat Application in Android के बारे में जो Online Internet World में किसी भी Smartphone की आत्मा की तरह बन चुके है. 

Internet का Use बढ़ने से बहुत से Android Application बन रहे है। इस पोस्ट में Best Chatting App List For Android Mobile के बारे में hindi में सभी जानकारी दी गयी है इसे लास्ट तक जरुर पड़े.  

यदि आप अपने Android Phone के लिए शानदार Messenger Apps की तलाश कर रहे हैं ? अगर हाँ, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। 

यदि आप अपने Free Time को Pass करने और दूसरे लोगो से Chatting करने में Interest रखते है तो आप बहुत सही जगह पर है, आपको इस Post को पूरा पड़ना चाहिए। तो फिर चलिए जानते है –


Top 7 Messaging Android Apps Kaise Useful Hai

Top 6 Chat Apps for Android in hindi – 

1. Whatsapp Messenger  


Google Play Store पर सबसे Popular और सबसे अधिक Download किए जाने बाले App से Start करते हुए आगे बढ़ते है. 

Whatsapp सभी Android और अन्य Smatphone के लिए एक Useful Free Messaging App है. इसमें अपने Contact Number का Use करके Register करना होता है 

इसके बाद जिससे भी हमे Chatting करना होता है उसका Contact Number लेकर उस Number को अपने Whatsapp में Add करना होता है। फिर आप उसे Message या Call कर सकते है। 

Whatsapp पर Message और Call करने पर यह आपके Internet Data का Use करता है। 

इसके जरिये आप Message, Call, Voice Message, Photo, Video और Document भी Send कर सकते है। यह बहुत ही Lite और Fast Messenger  है जो आपके Internet Data का बहुत कम उपयोग करता है।

WhatsApp Message Likhne Ke Stylish 3 Tarike.

2. Facebook Messenger 


Facebook Messenger App एक बहुत ज्यादा Popular और Useful App है, यहाँ आपको किसी भी Message के लिए Payment नहीं करना पड़ता है,यह आपके Internet Data Plan के साथ Work करता है। 

यह न सिर्फ Facebook Friend’s के लिए बल्कि इसके Phone Book में लोगों के Contact Number जोड़कर भी Message Send कर सकते है। 

इसके  जरिये आप Group Chatting भी कर सकते हैं Video Calling और Photo भी केबल एक Click पर Send कर पाते है।

5 Best Tarike Facebook Page Se Paise Kamaye – Puri Jankari.

3. LINE – Free Messages And Calls 


List के अगले App की ओर बढ़ते है, LINE Free Messaging और Calls के लिए एक बढ़िया App है। LINE दुनिया भर में Communication को नया रूप दे देता है

आपको अपनी Family, Friends और प्रियजनों के करीब लाने में मदद करता है. बह भी बिलकुल Free.

Voice और Video Call, Message, और Exciting Sticker की एक Unlimited Variation के साथ, आप उन तरीकों से खुद को व्यक्त करने में सक्षम हो सकते है, जिन्हें आपने कभी Possible नहीं सोचा है 

इस ऐप का उपयोग दुनिया भर के 600 Million Users के जरिये उपयोग किया जाता है.आप इसे Try कर सकते है।

4. WeChat


Almost हम सभी लोग इस App को जानते थे.WeChat एक Messenger और Calling App है जो आपको पूरे देश में Family और Friend’s से Easily Connect करने की Permission देता है।

यह Text (SMS/MMS), Voice और Video Calls, Photo Sharing,और Game के लिए All in One संचार App भी है। यह एक बढ़िया App है इसे भी आप Use कर सकते है।

5. Mood Messeger – SMS And MMS


Mood Messenger App सबसे Beautiful और Strong SMS Messaging App बना है। Easy, Effective और Fast है, यह आपकी Default SMS Application को Unique बिशेषताये और सामग्री प्रदान करेगा।

Amazing Experience के लिए Amazing Emoji , Theme , Background और नए Advance Display के साथ यह उपलब्ध है.

6. BBM – Free Calls And Messages


Blackberry Lover के लिए हमारी List का आखरी App है,इसके जरिये नए BBM को ढूंढ़कर Calls और Message किये जा सकते है.

आपकी Personal Information को गुप्त रखकर आपको Free Voice और Video Calling की सुविधा Provide की जाती है.

यहाँ हजारों Sticker, Free Game, News, Purchasing, Vouchar और भी बहुत कुछ शामिल किए गए हैं।

दोस्तों ! मुझे आशा है की आपको ये जानकारी Top 6 Best Chat Apps For Android कैसी लगी जरूर बताये। आपको इन Chatting App List को use करने में कोई परेशानी आये तो कमेंट करे. Social Media पर अपने Friends के साथ इस पोस्ट को जरूर Share करे। 

Leave a Comment