Blog Ki Loading Speed Increase Kaise Kare

Blog Ki Loading Speed Increase Kaise Kare : नमस्कार मित्रों मे आज आपको अपने blog की loading speed बढाने के बारे मे बताने वाला हूँ. अगर आप WordPress पर है तो आप plugin और hosting company से अपने ब्लॉग की लोडिंग स्पीड फ़ास्ट या बड़ा सकते है.

यदि अगर आप blogger platform पर है तव तो आपको menual रूप से ही अपने blog की speed बढानी होती है क्योकि इसमे आप कोई plugin उपयोग में नही ले पाते है और इसके साथ ही आपको hosting भी google के द्वारा ही provide करायी जाती है. 

इसलिए आपका इस पर कोई control नही रहता पर आप हमारे बताये गये तरीको से menual अपने blog की loading speed बढा सकते थे.

Blog Ki Loading Speed Increase Kaise Kare

Blog Ki Loading Speed Increase Kaise Kare :


BLOG की SPEED बढाने के फायदे –

  1. अच्छी rank के लिए blog का fast loading होना जरुरी हैं.
  2. अधिक earning के लिए blog speed बहुत जरुरी होती है.
  3. ज्यादा traffic के लिए blog की speed बढाना जरुरी है.

BLOG की LOADING SPEED कैसे बढाये –


1. Fast Loading Template :

Blog की speed बढाने के लिए उसके Template का बहुत बडा role होता है. कई सारे template की लोडिंग स्पीड ज्यादा होती है जिससे आपका blog load होने मे समय लेता है इसलिए अपने blog मे fast loading template का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आप sora template use कर सकते है क्योकि इसकी loading speed बहुत अच्छी होती है.

2. Resize image :

अगर आप अपनी post मे बडी size मतलव ज्यादा MB के image add करते हो तो उससे आपके blog की loading speed पर बुरा प्रभाव हो सकता है जब भी आप अपने blog मे कोई image add करे तो पहले उसका size कम जरुर कर ले. इससे आपके post fast load होते है व अगर आपने पहले की post मे बडी size के image add किये है तो उसे भी resize कर के लगाये इससे आपका blog fast load होता है. 

मैं खुद एक बेहतरीन साईट की मदद लेता हूँ इस काम के लिए इसका नाम imagesmaller.com है. यहाँ अपनी किसी भी प्रकार की इमेज साइज़ को 70 प्रतिशत तक आसानी से कम कर पाते है.   

3. Remove Extra Widget :

ब्लॉग मे ज्यादा feature के लिए कई लोग अपने blog मे कई ज्यादा widget code लगा देते है जो की post के साथ load होते हैं जिससे आपके blog की लोडिंग स्पीड भी बड़ जाती है इसलिए आपको अपने blog मे फालतू के widget को हटा देना चाहिए. इससे आपका ब्लॉग जल्दी कम समय में लोड होता है और आपके ब्लॉग की coding भी clean रहती है.

4. Resize Logo :

कई लोग अपने blog के logo को नजर अंदाज कर देते हैं व अपने लिए एक बड़े size का logo चुनकर साईट में लगा लेते है जिससे उनका ब्लॉग लोड होने के काफी समय लेने लगता है. अगर आप अपने साईट मे कोई लोगो लगाये हो तो उसे भी resize करना बहुत जरुरी है. Logo की जितनी size कम हो सके उतनी कम करके उसे लगाये इससे आपका blog जल्दी load होना शुरू करेगा.

5. Advertisement :

लगभग सभी लोग कमाई के लिए अपने blog मे ads जरुर लगाते है. ये अच्छी बात है पर आपको ads लगाने की सीमा मे रहकर ads लगाने चाहिए. अधिक कमाई के लिए बहुत ज्यादा ads ना लगाये इससे आपके blog की speed बहुत ज्यादा कम हो जाती है व आपके AdSense के disable होने का खतरा भी बना रहता है. इसलिए आपको अपने blog मे‌ कम से कम ads ही लगानी चाहिए.

6. Homepage Setting :

Blog की loading speed के लिए homepage को सही तरीके से setting करना भी बहुत आवश्यक है. अगर आप अपने blog की homepage setting ठीक से नही करते तो आपके blog की loading speed पर भी bad effect पड सकता है. 

इसके लिए अपने home page मे अधिक से अधिक 5 post show करे और header, footer etc से extra widget या code भी remove कर दे. इससे आपका blog fast load होता हैं.

7. Remove Extra CSS Code :

CSS coding का इस्तेमाल अपने blog को design करने के लिए किया जाता है. CSS coding से आप अपने blog को अपनी इच्छानुसार design कर सकते हो व अधिक CSS coding से आपके blog के loading time पर भी bad effect पड सकता है. इस कारण आपके ब्लॉग की speed slow हो सकती है. इसलिए आपको अपने blog से extra CSS code remove कर देने चाहिए.
ये एक guest post है जो रघुवीर चारण द्वारा लिखी गयी है व मेरा blog HelpGuruGroup है. यह पोस्ट Blog Ki Loading Speed Increase Kaise Kare आपको कैसी लगी हमे कमेंट में लिखकर जरुर बताये.

Leave a Comment