Unocoin Bitcoin Wallet in Hindi : Unocoin CryptoCurrency Exchange Wallet Kya Hai – Aur Iss Par Free Registration Kaise Kare. Unocoin पर India में Account कैसे बनाये ? पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
यह एक Currency Exchanger Wallet है। इसका Use India में रुपये ( INR ) को Bitcoin में Change करने के लिये कर सकते है। Bitcoin एक Digital Currency होती है। यह Online ही Use की जाती है, इसे Crypto Currency कहा जाता है।
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिये इस पोस्ट को भी पढ़े Online Bitcoin Crypto Currency क्या है ?
यह एक Currency Exchanger Wallet है। इसका Use India में रुपये ( INR ) को Bitcoin में Change करने के लिये कर सकते है। Bitcoin एक Digital Currency होती है। यह Online ही Use की जाती है, इसे Crypto Currency कहा जाता है।
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिये इस पोस्ट को भी पढ़े Online Bitcoin Crypto Currency क्या है ?
आज Internet का जमाना है और maximum सभी लोगो के पास Android Mobile और PC, Desktop easy ही मिल जाएंगे और साथ ही internet pack भी।
मैं अपनी पिछली post में Paypal और Payza Payment Processor Wallet पर free account कैसे बनाते है। Share कर चुका हूँ। इन पर registration करने के लिये इन्हें भी पढ़े।
– Payza Wallet क्या है ? How to create account on Payza Wallet.
– Payza Wallet क्या है ? How to create account on Payza Wallet.
दोस्तों ! ये कुछ जानकारी online market से related थी। अब हम Unocoin से related सारी informations को details में जानेगे। तो फिर चलिये।
Unocoin Bitcoin Wallet Par India Me Account Kaise Banaye – Hindi में जाने :
‘Unocoin’ एक ‘Online Bitcoin Crypto Currency Based Wallet’ है। यह एक ‘Indian Wallet’ है।
Unocoin Bitcoin Wallet Par Free Account Kaise Bnaye –
Unocoin पर Free Registration करने के लिये आपके पास ये Important Document होना चाहिये।
1. Original Scan Copy of PAN Card.
2. Original Scan Copy of Passport Size Photo.
3. Original Scan Copy of ID Proof (eg. :- Aadhar Card ,Voter ID Card ,Driving License etc.)
4. Original Scan Copy of Address Proof ( Aadhar Card, Voter ID Card, Driving License, Telephone Bill etc.)
Note:- यदि आप Document Scan नही कर पा रहे है तो कोई बात नही ,यहाँ अपने Mobile Camera का Use करके सभी Document की Clear Photo लेकर भी Upload कर सकते है। और इस बात का भी ध्यान रखे की सभी Document Original होने चाहिये।
Unocoin पर Account बनाने के लिये One By One नीचे दी गयी Steps को Follow करे।
1. Step :
सबसे पहले Unocoin.com पर Click करे।
Click Here :- Get Free Account On Unocoin
2. Step :
Click करने के बाद Unocoin Site पर पहुँच जाओगे। Sign Up पर Click करे।
* User Email ID
* Password
* Have a coupon code : पर click करे और ये Coupon Code – FBE200 डालें जिससे आपको 200 रुपये आपके Account में Add कर दिये जाएंगे।
* I`m not a robot :- Box में click करे।
* SIGN UP कर दीजिये।
3. Step :-
Unocoin से एक Mail आपके Email account पर आया होगा। इसके लिए अपने Email account में Login करे और Unocoin Company से आये Mail को open करे इस mail में एक link होगा इसे click करे। अब आप इसकी site पर redirect हो जायेंगे। यहाँ Term and Condition को accept कर ले।
यहाँ आपका Email Verify हो चूका है लेकिन account का Use करने के लिए इसे पहले verify करना होगा। इसके लिए निचे steps को follow करे।
4. Step :-
यहाँ पर Account को Verify करने के लिए 3 Steps की Details Fillup करनी होती है।
* Step 1.
* आपका नाम :- यहाँ पर उसी नाम का Use करे जो आपके Original Document में लिखा है।
* PAN Card Number :- ये आपका Personal होना चाहिये।
* Bank Account Details :- ये भी आपका Bank Account होना चाहिये।
* Full Address :- इसमें पूरा Address लिखे जो की आपके Original Document में दिया गया है।
* Contact Number :- यहाँ पर अपना Contact Number डाले,क्योकि इस number पर Unocoin से Account को Verify करने के लिये Call आयेगा।
ये सब करने के बाद Next कर दीजिये।
Note :-
– यदि आपके पास इनमे से कोई information या document नही है और आप account बनाना चाहते है तो आप अपनी family member या कोई person जो आपको ये सभी information दे सके. उनसे लेकर use कर सकते है।
– पर ये account signup तो आप ही करेगे. लेकिन ये सब उस person के नाम पर होगा जिसके वे सारे document होंगे।
– पर ये account signup तो आप ही करेगे. लेकिन ये सब उस person के नाम पर होगा जिसके वे सारे document होंगे।
– एक बात और की ये सारे document एक ही person के होने चाहिए तब ही account verify होगा।
* Step 2.
* Step 2.
यहाँ Document को Upload करना होगा। ( Scanned Copy या Clear Photo भी चलेगा )
* Photo :- Clear passport size photo.
* PAN Card :- Original.
* Address Proof :- यहाँ Address Proof के लिए बही Document का Use करे जिसका Address Step 1 में दिए गए Fll Address के जैसे ही हो.अब Next कर दीजिये.
* Step 3.
यहाँ पर सारी Information Cross Check करने के लिए दिखायी जाती है.यदि सभी Information सही है तो Summit कर दीजिये.
अब आपका Account Verification के लिए Pending दिखायी देगा.
1 से 2 Day में Unocoin Wallet Team से Call आयेगा , जिसमे Verification करने के लिए आपसे कुछ Information पूछी जायेगी ये आपके जरिये डाली गयी जानकारी से Related ही होगी ( जैसे :- आपका नाम, आधार कार्ड, PAN कार्ड etc.)
ये सारी जानकारी पूछने के बाद आपका अकाउंट 1 घंटे में Activate कर दिया जाएगा फिर Account Login करे और ये कुछ Option Follow करे.
Bitcoins :- Transactions Click करने के बाद जो Page Open होगा इसमें आपका Unocoin Permanent Wallet Address होगा ये Address ही आपके Unocoin Wallet का Account Number है. जिस तरह किसी Bank का Account Number होता है.
जैसे की मेरा Unocoin Wallet Address :-
3LByEij98NwgdBH14vGsLrfA5i5oVVuYCv
अब आप इसका Use कर सकते है. Happy Earning.
– India Me CryptoCurrency Coin Ethereum Kaise Kharide ?
– India Me CryptoCurrency Coin Ethereum Kaise Kharide ?
Unocoin Wallet Ka Use Kaise Kare ?
1. Rupaye Se Bitcoin :-
इसमें अपने Bank Account से रुपये Add करके Bitcoin Purchase कर सकते है और साथ ही Bitcoin Currency का Use, Online कर सकते है.
2. Send And Receive Money :-
2. Send And Receive Money :-
इसका Use करके Bitcoin ( BTC) को किसी भी दूसरे Bitcoin Wallet पर Send और Receive भी कर सकते है.
इसके अलावा Bitcoin को दोवारा रुपये ( INR) में Convert कर अपने Bank Account में Transfer कर सकते है.
इसके अलावा Bitcoin को दोवारा रुपये ( INR) में Convert कर अपने Bank Account में Transfer कर सकते है.
मुझे आशा है कि आपके लिए ये पोस्ट Unocoin Bitcoin Wallet kya hai ? iss par register (signup) karke account kaise banaye useful रही होगी.
अपने दोस्तों को यह पोस्ट सोशल मीडिया पर share करके उनकी भी help करे.
Aapko Unocoin Bitcoin ( BTC ) Wallet par account bnane me kuch bhi problem’s ho rahi hai to comment karke puch sakte hai. Mujhse contact kare :- 8519008574.
आप unocoin team से भी contact करके Unocoin से realed कुछ भीं जानकारी पूछ सकते है.
अपने दोस्तों को यह पोस्ट सोशल मीडिया पर share करके उनकी भी help करे.
Aapko Unocoin Bitcoin ( BTC ) Wallet par account bnane me kuch bhi problem’s ho rahi hai to comment karke puch sakte hai. Mujhse contact kare :- 8519008574.
आप unocoin team से भी contact करके Unocoin से realed कुछ भीं जानकारी पूछ सकते है.
Toll Free Number : 1800-103-2646
Email : support@unocoin.com .
Login karne me account blocked bata raha hai
bahut achi jankari di sir aapne