Success Mantra in hindi : आज हम इस पोस्ट के जरिये सफलता के लिए life Mantra एक स्टोरी के माध्यम से बताने जा रहे है.
Success Mantra in Hindi : Unsuccess या Fail होने के कारणों में से एक सबसे बड़ा कारण अपने Comfort Zone को ना छोड़ पाना।
लोगो को यह कहते सुना होना की मुझे अपनी Life में ये Success पाना है। ये करना है, बो करना है, मै ऐसा करूँगा. मै बैसा करूँगा आदि।
पर जब बे लोग इसे करना Start करते है तो कुछ Time के बाद या तो बे अपने लछ्य को भूल जाते है या कुछ समय तक करने के बाद उसे छोड़ देते है.
ऐसा इसलिए होता है क्योकि किसी भी बड़े Target या Goal को पाने के लिये हमे अपने Comfort Zone को छोड़कर उससे बाहर निकलना पड़ेगा।
क्योकि किसी भी सफलता के लिए परेशानियों और तकलीफो का सामना करना पड़ता है। Success Mantra Hindi में जानने के लिए पोस्ट पूरा पढ़े.

Success Mantra in Hindi – 2018 जाने :
दोस्तों इसे एक बढ़िया Story के जरिये जानते है। चलिए।
Success के लिए Comfort Zone तोड़े अपना :-
एक राजा को किसी ने भेंट में दो बहुत अच्छी नस्ल के बाज दिए। राजा ने उनकी देखभाल के लिए एक व्यक्ति नियुक्त किया। कुछ महीने बीतने पर राजा उन दोनों बाजो को देखने उस जगह पहुच गया जहाँ उन्हें पाला जा रहा था।
राजा ने देखा दोनों बाज काफी बड़े हो चुके थे।
राजा ने पूछा ,’यह क्या है ? एक उड़ता जा रहा है जबकि यह उड़ना ही नही चाह रहा ?’ आदमी बोला ,’इसके साथ यही समस्या है, यह डाल छोडना ही नही चाहता। ‘ राजा ने घोषणा करा दी जो इस बाज को उड़ना सिखाएगा ,उसे मुह माँगा इनाम मिलेगा।
बड़े -बड़े विद्बानों ने कोशिश कर ली लेकिन बाज थोड़ा सा उड़कर बापस डाल पर ही आ जाता था। एक किसान आया। अगले दिन बाज उड़ने लगा। राजा ने पूछा, ‘यह तुमने कैसे किया ?’किसान ने कहा , ‘मै तो साधारण आदमी हूँ। मैंने बस बह डाल काट डाली, जिस पर बैठने का यह आदी हो गया था।
अपने Comfort Zone से बाहर निकलकर अपनी छमताओ को विस्तार दे।
दोस्तों आपको ये Success Mantra in Hindi एक स्टोरी के जरिये कैसा लगा Comment के जरिये बताये और अपने Friend’s को Social Media पर जरूर Share करे।
ऐसी ही और भी Motivational और Inpirational पोस्ट को पड़ने के लिए हमे Follow करे।