PhonePe App Se 7500 Kamaye

PhonePe App Jankari in Hindi 2018 : हम जानेगे कि यह Offer Wallet App Kya Hai (क्या है)? PhonePe Login Karke Kaise Use (इस्तेमाल) Kare Ya Chalaye. Account Kaise Banaye Aur Paise Kaise Kamaye.


Phone Pe App को download करके install करने के बाद refer करके upto 7500 रुपये तक और Flat 100 rupees cashback on every referrer 1st. BHIM UPI transaction करके कैसे कमाए जा सकते है.

यहाँ per refer पर Flat 100 रुपये आपको और आपके referral दोनों को मिलते है. How to use PhonePe in hindi की Step by Step पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े.

phonepe-app-kya-hai-in-hindi



दोस्तों, आपने E – Commerce shopping company flipkart का नाम तो सुना ही होगा. यह india की एक बड़ी और पोपुलर online शौपिंग वेबसाइट है. यह Phone Pe Wallet App इसी कंपनी का एक application है. जो Unified Payment Interface (UPI) पर based है.

जिसके द्वारा हम online shopping, recharge, bill, payment, money transfer आदि कर पाते है. यदि देखा जाए तो यह paytm app की तरह ही एक wallet है.

Phone Pe अपने users को साथ जोड़े रखने के लिए लगातार नये ऑफर लाता रहता है. जिसमे हमे बहुत से cashback offer दिए जाते है. तो चलिए phone pe wallet app से refer करके पैसे कैसे earn करे, जानने के लिए आगे बड़ते है.

PhonePe App Offer Wallet Par Login Karke Paise Kaise Kamaye :

नीचे बतायी सभी स्टेप्स को फॉलो करे –

Phone Pe Wallet App Se 100 Rupaye Per Refer Kaise Paaye ?

Phonepe earn cashback rupaye

Step 1.

सबसे पहले Phone Pe App Download पर क्लिक करके इस app को mobile में download करे.
( Rs. 100 पाने और Rs. 100 CashBack प्राप्त करने के लिए ऊपर लिंक से ही install करना होगा )

Step 2.

Registration : यहाँ register करने के लिए बही mobile number का use करे जो आपके bank से जुड़ा हो और साथ ही active भी हो ताकि OTP आसानी से प्राप्त कर सके. अब OTP आएगा उसे डालकर login करे.

Step 3.

Bank Account Add करने के लिए नीचे My Account को क्लिक करे. अब Bank Account के ऑप्शन को दबाये. यहाँ ADD NEW BANK ACCOUNT को प्रेस करके अपनी बैंक डिटेल्स डालकर सेव करे.

ध्यान रहे, वही बैंक add करना है जिसका मोबाइल नंबर और phone pe में रजिस्टर किये नंबर एक ही हो.

अब SET UPI PIN को प्रेस करे और आगे की प्रोसेस करके अपना 6 डिजिट का upi pin बनाकर इसे सेफ जगह सेव कर दे.

Step 4.

अब Flat Rs. 100 लेने के लिए आपको एक transaction करना होगा. किसी भी यूपीआई आईडी पर कितने भी रुपये ट्रान्सफर कर सकते है. चाहे 1 रूपया करे.

यदि आपके आस – पास कोई नही है तो आप मेरे UPI ID – 7898003087@ybl पर 1 रूपया ट्रान्सफर कर सकते है.

इसके लिए home पर जाकर To Contact को प्रेस करे यहाँ UPI ID बाला ऑप्शन चुनना है. फिर ADD UPI ID पर क्लिक करके जिसे money send करना चाहे उसकी id डालकर verify और confirm करके send कर दे. अब 24 hour wait करे पैसे आ जायेंगे.


Note : ऊपर बताई बाते latest updates offer है इन्हें ही follow करे. यहाँ से नीचे की जानकारी old है कृपया ना पढ़े.

Phone Pe Wallet App Se 100 Rupaye CashBack Kaise Paaye ?


Phone Pe wallet app se up to 1000 रुपये cashback लेने के लिए आपको 1 से 5 transaction करने होंगे. यहाँ कोई लिमिट नही है आप 1 रुपये से लगाकर 100 रूपए या जितना आप चाहे ट्रान्सफर कर सकते है.  
    
          Download Now PhonePe App

यहाँ 4 तरीको में से किसी का भी यूज करे  –

1. Bank Account : आप Phone Pe का उपयोग कर अपने बैंक अकाउंट से किसी भी दूसरे पर्सन के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करे.

2. Contact : अपने कांटेक्ट लिस्ट से डायरेक्ट मोबाइल नंबर को choose करके money send कर सकते है लेकिन ध्यान रहे उन्ही मोबाइल नंबर पर सेंड करे जो किसी भी UPI wallet से जुड़े हो या जिन्हें आप जानते हो. 

3. UPI ID :  यहाँ आप जिन्हें जानते है उनकी upi id डालकर डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर करे.

4. Your Own Account : यदि आपने phone pe में 2 बैंक अकाउंट add कर रखे है तब आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फण्ड ट्रान्सफर कर सकते है.

इस तरह आप दो तरीको के साथ इस app में बहुत से ऑफर का लाभ लेकर काफी पैसे कमाने के साथ cashback के रूप में बचा सकते है.

Phone Pe Wallet Offer Details :

– आपको 75 rupees cashback तभी मिलेगा जब आपका referral अपने बैंक अकाउंट को first time phone pe के upi system में add (link) कर लेगा.

– आप केबल 100 सक्सेसफुल रेफ़रल ज्वाइन कर पाएंगे. यहाँ सक्सेसफुल का मतलब जो आपकी referral link से app download करके बैंक अकाउंट को यूपीआई में add करे. मतलब 100 लोगो को ज्वाइन करा लेने पर rs. 75 x 100(refer) = 7500 रूपए कमा लेंगे.

– आप और आपका referral रुपये 1000 तक का cashback प्राप्त कर सकता है. इसके लिए phone pe को यूज करके मनी ट्रान्सफर करना होगा. Money transfer आप किसी दूसरे फ़ोन यूपीआई आईडी पर, दूसरे के बैंक अकाउंट, फिर खुद के दूसरे बैंक में जो फ़ोन पे से लिंक्ड हो या किसी कांटेक्ट पर जो फ़ोन पे यूजर हो पर ट्रान्सफर कर सकते है.

Term And Conditions :


– यह ऑफर android और iOS दोनों devices के लिए available है.

– यह ऑफर per referral user और per linked bank account के लिए केबल एक बार valid होगा.

– आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट फ़ोन पे में जोड़ सकते है लेकिन कैशबेक ऑफर का लाभ एक ही अकाउंट पर मिलेगा.

– आपका रेफ़रल एक सक्सेसफुल रेफ़रल तभी माना जाएगा जब बह फर्स्ट टाइम अपने बैंक अकाउंट को फ़ोन पे से लिंक करेगा.

– CashBack ऑफर का लाभ आपको 24 hour के अंदर मिल जाएगा.

– केस बेक का यूज mobile recharge, bill payment और merchant transactions अपने फ़ोन पे वॉलेट द्वारा कर पायेंगे. इसे आप linked बैंक में withdraw नही कर पायेंगे.

दोस्तों, I Hope आपको ये पोस्ट PhonePe” App Se Paise Kamane Ki Jankari Hindi Me अच्छी लगी होगी. आपको Phone Pe Offer Wallet App में register करने Login करे और fund transfer या कोई भी परेशानी आ रही है तो मुझे कमेंट करे. अपने दोस्तों की मदद के लिए इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे. 
My Business WhatsApp Number : +918519008574.  

इसी तरह आपका सपोर्ट बनाये रखे ताकि मैं आपके लिए ऐसी ही ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित जानकारी लाता रहू. हमे फेसबुक पर भी फॉलो कर सकते है.

Leave a Comment