Indian Wazirx Exchange : Free Earn 250 WRX Coins On Sign Up [Hindi Review]

Indian Wazirx (WRX) CryptoCurrency Exchange Review in Hindi : Wazirx Exchanger Kya Hai ? Free Earn 250 WRX Coins On Sign Up. इस पर Register करके Free 250 WRX Coins Earn कैसे करे और इन free coin से पैसे कैसे कमाये ? यहाँ मैंने पूरी जानकारी शेयर की है इसे पढ़ने के बाद आपके सभी सवालों के जवाव मिल जायेंगे.

आज हम एक ऐसे indian exchanger के बारे में बताने बाले है जो india का पहला Cryptocurrency exchange है और यह अपनी coin के साथ crypto market में कदम रखने बाला है. 

इस exchange का नाम Wazirx और इसे CrowdFire Company लांच कर रही है. आपको पता होगा CrowdFire एक social media services की बहुत बड़ी कंपनी है इसके यूजर करीब 19 million है. इसकी coin का नाम WRX है. 

इस exchange की मदद से आप Bitcoin, Ethereum, Litecoin, Ripple, Doge coin आदि सभी कॉइन की trading करके buy और sell कर सकते है.
उम्मीद है यह india के best exchangers में से एक सावित होगा और इसकी WRX coin भी best coins में शामिल होगी साथ ही इसका price भी काफी high जाने की उम्मीद है क्योकि अभी तक जितने भी exchangers है उनके coin का rate हमेशा से ही रहा है इसका कारण जब कोई exchanger अपनी coin लांच करता है तब इनका पूरा ध्यान अपनी कॉइन की तरफ होता है.  
यह exchange march के लास्ट तक पूरी तरह काम करना स्टार्ट कर देगा. यह launching से पहले अपने users को free में 250 WRX Coins बतौर sign up bonus के रूप में earn करने का मौका दे रहा है.
चूकी अभी ये लॉन्चिंग पीरियड में है इसलिए इसके coins की value 0 है लेकिन यह india का पहला exchanger है जो अपनी cryptocurrency के साथ उतर रहा है जिससे उम्मीद है कि इसकी price बड़ने के काफी chance है. 
यदि आप एक crypto trader होंगे तो आपने india के Unocoin और Zebpay exchanger को जरुर use किया होगा. India के ये काफी बड़े exchange है पर इनकी खुद की कोई कॉइन नही है यदि मान लो Unocoin  और Zebpay अपनी खुद की कॉइन लांच कर देते तो आज इसकी प्राइस $50 लगभग होती.
दोस्तों, यही opportunity हमे Wazirx Exchange के WRX Coin से मिल सकती है चूकी यह free में 250 कॉइन दे रहा है. केवल आपको 5 मिनट देकर account create करके अपने KYC document verify करने है.  

indian-wazirx-wrx-coin-exchange-review-in-hindi
हम इन पॉइंट पर बात करेंगे –

1. Wazirx (WRX) पर Free Account कैसे बनाये (Mobile Number और KYC Document Verification करे ).
2. Wazirx (WRX) Coin की Price (Value) क्या रहेगी. 
3. ये हमे Free 250 WRX Coins क्यों दे रहे है.
4. ये Exchanger काम कैसे करेगा.
5. यहाँ हम कितने तरीको से कमा (Earn) कर सकते है.
6. Conclusion. 
7.  Video 

India Wazirx (WRX) CryptoCurrency Exchange Review in Hindi – Free Earn 250 WRX Coins On Sign Up: 

#1. Wazirx पर Free Account कैसे बनाये (Mobile Number और KYC Document Verification करे ) :

नीचे बतायी सभी steps को follow करे.

Step 1. सबसे पहले Wazirx .com पर click करे और इसकी website पर जाए.

Step 2. अब राईट हैण्ड साइड टॉप पर SIGN UP लिखा होगा इसे क्लिक करे.
Step 3. अब एक sign up page आएगा इसमें अपनी कुछ details डालना होगा.
EMAIL : यहाँ अपना एक active email address fillup करे.
PASSWORD : यहाँ अपना एक स्ट्रोंग password बनाकर डाले जैसे A13b7#59.
CONFIRM PASSWORD : यहाँ फिर से बही password डाले. 
– I agree to Wazirx Term of Services के खाली box में टिक मार्क कर दे.
– अब SIGN UP पर क्लिक कर दीजिये.
– आपके Email account में verification के लिए Wazirx से एक mail आया होगा इसे open करके VERIFY EMAIL  को दबा दे.

– जिससे एक नया पेज आएगा यहाँ लिखा होगा ‘ Your Email has been Verified Successfully ! के नीचे CONTINUE को क्लिक करे. 

Congratulation ! आपका अकाउंट बन चूका है.
अब Mobile Verification और KYC Document upload करने के लिए आगे बड़ते है.
Note :  Free 250 WRX Coin Sign up करके और Per Referral से 100 Coins लेने के लिए Mobile Verification और KYC Document Upload करना जरुरी है.
Mobile Number Verify कैसे करे ?
ऊपर CONTINUE पर click करने के बाद नया पेज आएगा इसमें mobile verification करना है.
– 10 – DIGIT MOBILE NUMBER : इस खाली बॉक्स में अपना एक्टिव मोबाइल नंबर डालकर SEND VERIFICATION CODE पर क्लिक कर दीजिये.

– आपके mobile number पर एक OTP आएगा.
– OTP को नीचे खाली बॉक्स में डालकर SUBMIT FOR VERIFICATION को दबाये.
Congrats ! आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो गया है.
KYC Document Verification कैसे करे ?
मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के बाद KYC के लिए नया पेज आएगा. इसमें कुछ डिटेल्स डालने के साथ KYC document upload करने होने चलिए देखते है. 
Personal Info :

wrx kyc verification


1. FULL NAME AS ON PAN CARD – यहाँ खाली बॉक्स में अपना पूरा नाम डालना है इसमें बही नाम डाले जो आपके PAN Card में लिखा है.
2. DATE OF BIRTH – यहाँ अपनी जन्म तारीख भरे.
3. ADDRESS – यहाँ अपना address fill up करे.
4. STATE – अपना राज्य select करे.
5. CITY – अपने शहर का नाम लिखे.
6. PIN CODE – अपने शहर (जिले) का postal code डाले.
PAN CARD :
wazirx kyc pan card verification

1. PAN NUMBER – यहाँ Capital letter में अपना PAN Card Number भरे.
2. Upload PAN Card – अपलोड के एरो पर क्लिक कर अपना PAN Card upload कर दीजिये.
Aadhaar Card :

wazirx aadhaar card verification

1. AADHAAR NUMBER – अपना सही आधार नंबर भरे.
2. Upload front of Aadhaar Card – एरो पर क्लिक कर अपने आधार कार्ड के आगे (Front) का फोटो अपलोड करे.
3. Upload back of Aadhaar Card – एरो को क्लिक कर आधार कार्ड के पीछे (Back) का फोटो अपलोड कर दे. 
सभी details और document फिर से चेक कर SUBMIT FOR VERIFICATION को दबाये.
Congratulation ! आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए पहुच चूके है. अब फ्रेंड्स को रेफ़र करके एक्स्ट्रा free 100 WRX coins earn करना शुरू करे.
अब आपके सामने एक नया पेज आएगा इसमें आपका referral link होगा इस link को copy करके कही save कर लीजिये.
यहाँ लिखा होगा, आपको अपने अकाउंट के वेरिफिकेशन होने का इंतजार नही करना है. आपको अपनी referral link से जोइनिंग स्टार्ट करके 100 WRX Coin free में प्रत्येक रेफरल से प्राप्त करके reserved करते जाये.

#2. Wazirx (WRX) CryptoCurrency Coin की Price (Value) क्या रहेगी ?

Wazirx exchange अपनी wrx coin के साथ अभी pre – launching में है. यह march 2018 में लांच होगा. यह अभी अपनी community और मार्केट बनाने के लिए free 250 wrx coin sign up bonus और per referral free 100 coin दे रहा है चूकी यह नया exchange होने के कारण इसके कॉइन की price(value) 0 है.


लेकिन इस coin की price ज्यादा होने के बहुत चांसेस है क्योकि india में exchanger की काफी डिमांड है और इसकी एक खासियत यह india का पहला exchange होगा जो अपनी खुद की wrx coin के साथ आ रहा है.

Note : India या इंटरनेशनल देखे तो अभी exchange की बहुत कमी है क्योकि जो exchanger available है उन पर एक दिन में ही लाखो registrations होते है जिससे ये लगातार कई दिनों तक ठीक से work ही नही कर पाते है. ये इतना ज्यादा traffic संभाल नही पाते है इसलिए wazirx (wrx) exchange हमारे लिए एक अवसर हो सकता है.
    

#3. Wazirx हमे Free 250 WRX Coins क्यों दे रहा है ?

आज crypto coin का मार्केट तेजी से ग्रो कर रहा है. आये दिन बहुत से ICO (token) Coin देखने को मिल रहे है.

ऑनलाइन इन्टरनेट की digital दुनिया में अपने बिज़नेस को बड़ाने और advertisement के खर्च को कम करके डायरेक्ट अपने कस्टमर बनाने के लिए बहुत से तरीके अपनाये जाते है. आजकल free, bonus, referrals system, affiliate system आदि बहुत से trending तरीके अपनाये जा रहे है.
Free 250 WRX Coins और 100 free WRX coin per referral पर देकर ये exchanger अपने डायरेक्ट कस्टमर जोड़ रहा है. बाद में price बड़ने पर exchanger को इन्ही coins से फायदा होगा.

#4. ये CryptoCurrency Exchange काम कैसे करेगा ?

अभी ये free 250 WRX Coin और free 100 coin per referral पर देकर लोगो को जोड़ रहे है. फ़िलहाल इन WRX Coin की value 0 है लेकिन जब इसमें अधिक लोग जुड़ेंगे और trading भी स्टार्ट हो जायेगी तब आटोमेटिक इन coin की डिमांड बड़ेगी. जिससे इस कॉइन की प्राइस भी बड़ती जायेगी.

ये एक exchanger है तो यहाँ पर सभी कॉइन में ट्रेडिंग भी की जायेगी जिससे यह exchanger, buy और sell करने पर कुछ चार्ज लेगा. इसी से इसकी इनकम होगी.
इसके साथ ही WRX Coin से भी इसकी कमायी होगी जब ये वर्क करेगा. 

#5. Wazirx Indian Exchange से हम कितने तरीको से कमा (Earn) कर सकते है?

यदि कमायी की बात करे तो यहाँ से हम 3 तरीको से earn कर सकते है  –
– Free 250 WRX Coin Sign Up (register) करके प्राप्त कर पायेगे.
– Free 100 WRX Coins per refer पर कमा सकते है. जब आप किसी को refer करके join करते है तब आपको और आपके referral दोनों को 100 – 100 WRX coin free मिलेंगे. इस तरह आप जीतने चाहो उतने फ्रेंड ज्वाइन करा सकते हो. 
– यह एक exchange platform है तो हम यहाँ crypto coin में trading करके भी पैसे कमा (earn) पायेंगे.
Note : ध्यान रखने बाली कुछ बाते (Conditions)
– ये सभी WRX Coin इस exchanger के लांच होने के बाद ही मिलेंगे.
– 250 free WRX Coin प्राप्त करने के लिए KYC Document अपलोड करना जरुरी है.
– Refer करके free 100 coin आपको तभी मिलेंगे जब आपका रेफरल KYC document अपलोड कर लेगा.
– अब सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि यह exchanger मार्च के लास्ट तक लांच होगा. Free 250 WRX Coins signup bonus और अपने प्रत्येक referral से 100 – 100 WRX Coin प्राप्त करने के लिए इस exchanger के लांच होने के बाद 30 days के अंदर आपको एक successful trade करना होगा मतलब यहाँ किसी भी कॉइन को buy – sell कर सकते है.

#6. Conclusion :

दोस्तों, यदि आप cryptocurrency मार्केट से जुड़े होंगे तो आपको पता ही होगा crypto market कितना तेजी से बड़ रहा है. इसमें कुछ अच्छे अवसर भी देखने को मिल रहे है. 
अभी तक india के जितने भी बड़े coin exchanger जैसे Unocoin, Zebpay ने अपनी crypto coin लांच नही किया है लेकिन बहुत से international exchanger ने खुद की कॉइन लाकर इसे एक अच्छे price तक पंहुचा दिया है.
कुछ इंटरनेशनल exchange के coin जैसे – Binance Exchange का coin BNB अब तक $15 जा चूका था और KuCoin Exchange का KuCoin Shares (KCS) अब तक $16 तक पहुच चूका है.
चूकी Wazirx (WRX) Coin india का पहला exchanger जो खुद की कॉइन के साथ लांच होने बाला है. उम्मीद है ये अच्छी ग्रोथ करेगा. 
यदि free 250 WRX Coins का price कुछ समय में $4 – $5 भी हो जाता है तो 250 coin x $4 = $1000 पूरी तरह free बिना कोई काम किये प्राप्त कर सकते है. इसके Big Opportunity सावित होने के काफी चांसेस है. अभी सब free है तो ज्वाइन करना फायदे का सौदा हो सकता है.

दोस्तों, मुझे आशा है आपको ये पोस्ट Indian Wazirx (WRX) CryptoCurrency Exchange Review in Hindi से रिलेटेड जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि आपको Wazirx Exchange पर account create करने या free 250 WRX coin earn करने में कोई प्रॉब्लम हो रही है तो आप मुझे Business Whatsapp Number – 8519008574 पर message करे.
Facebook पर भी Follow कर सकते है – Hemant Patil On Facebook

Leave a Comment