Top 10 Best Free Ethereum Faucet List in Hindi [High Trusted Paying]

10 best free Ethereum(ETH) faucet list in hindi 2018 : आज का हमारा टॉपिक free ethereum cryptocurrency coin कैसे कमाये. यहाँ हम आपको कुछ ऐसी best free ether faucets website list के बारे में बताने बाले है जिनका उपयोग करके आप online ethereum coin earn कर सकते है. 

इसके साथ ही जानेगे faucet sites क्या है और ये कैसे काम करते है इनसे पैसे कैसे कमाते है. 5 minute से लगाकर 1 hour के बाद claim करके daily कुछ ETH coins without any investment free में earn कर सकते है.
आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है इसका मतलब आप online crypto coin के बारे में थोडा बहुत तो जानते ही होंगे. जिस तरह आज इनका क्रेज लोगो में देखने को मिल रहा है शायद ये future में और भी बड़ सकता है.
आये दिन कोई ना कोई ICO के जरिये crypto coins (Tokens) देखने को मिल रहे है. जिस तरह bitcoin और ethereum का price बड़ रहा है. इसको देखते हुये हमे इन्हें जरुर एकत्रित करना चाहिए.
यदि investment करके नही कर सकते है तब इस स्थिति में ये free faucet sites हमे मौका दे रही है. समय ना ख़राब करते हुये यहाँ से कुछ free ether को earn कर लेना चाहिए. 
इस पोस्ट में सभी 10 best free ethereum rotator faucets को explain किया है आप इन्हें जानने के लिए इसे पूरा read करे. 
best-free-ethereum-faucet-list-in-hindi


Faucet Sites Kya Hai ? Work Kaise Karta Hai ?

Faucets sites एक free में crypto coin earn करने का प्लेटफार्म है जहा हम every 5 minute से 1 hour के बाद claim करके कुछ free coin कमाते है.
अब बात आती है ये साइट्स हमे फ्री में कॉइन क्यों देती है और ये काम कैसे करती है ? 
इसका जवाव है दोस्तों, अधिकतर faucet sites advertising से पैसे कमाती है जब हम इनकी वेबसाइट पर daily विजिट करते है तब इन साइट्स पर लगे ad दिखायी देते है.
कभी – कभी हम कुछ जानकारी के लिए इन ads पर भी क्लिक कर देते है जिससे इन faucet site की income होती है. चूकी ये इनकम हमारे द्वारा हुयी है इसलिए ये हमे कुछ पैसे coin के रूप में दे देती है जिससे हम daily इन साइट्स पर विजिट करके कुछ कॉइन earn कर सकते है. 
देखा जाए तो हमे यहाँ से ज्यादा तो नही मिलता लेकिन फ्री में थोड़ा – थोड़ा करके बहुत हो जाएगा और इनकी कीमत भी future के crypto currency market को देखते हुये बहुत ज्यादा हो सकती है. 
इस तरह इन साइट्स और हमारा दोनों का फायदा होता है और ये circle चलता रहता है. जब तक की इन websites को ads मिलते रहेंगे.
यदि आप एक beginers है इस field में तो ये best free ether faucet list आपके लिए काफी helpful सावित हो सकती है. हमने पिछली पोस्ट में free bitcoin faucet list से फ्री btc earn करे share की है आप इसे भी पढ़े.

किन – किन चीजो की जरूरत होगी ?

Best free ether (ETH) पर काम करके फ्री ether कॉइन earn करने के लिए कुछ चीजो का होना जरुरी है आइये देखते है –
1. Email Address : आपके पास आपका एक email id होना चाहिए.
2. Ethereum Wallet Account : आपके पास ethereum coin wallet होना चाहिए जिसमे आप payment ले पायेंगे.
3. FaucetHub.io : यह एक microwallet crypto coin wallet है यह सभी top coin के लिए का करता है. इस पर भी account होना जरुरी है क्योकि कुछ faucet इसके द्वारा भी हमे payment देते है.

यहाँ Faucethub को क्लिक कर इसकी website पर जाए और right hand side में top पर ‘ SIGN UP ‘ को click करे. 

यहाँ Account Information में अपनी details fill करे. अब आपके email account पर एक mail faucethub से send किया जाएगा उसे open कर उसमे link पर click कर अपना account verify कर लीजिये.

Note : यहाँ  ध्यान देने बाली बात ये है कि इन सभी साइट्स पर एक ही ethereum wallet address का use करे. मतलब जिस ether wallet address का use, faucethub.io में करोगे उसी address का उपयोग सभी faucets में भी करना होगा. नही तो faucethub से payment लेने में problem हो सकती है.
– Faucethub.io वॉलेट का use कुछ ही साईट में होगा. वो आपको पता चल जाएगा.

10 Best Ethereum (ETH) Faucet List in Hindi 2018 – Free Me Ether Coins Earn Karke Paise Kamaye :

यहाँ हम 10 sites list शेयर कर रहे है. जिन पर आप game खेलकर, claim करके कुछ free ether earn कर सकते है तो चलिए आगे बड़ते है –

1. EthereumLottery : 

सबसे पहले ethereumlottery .net पर क्लिक करे और इसकी साईट पर जाए फिर simple Join Us पर क्लिक करे अब जो नया पेज खुलेगा यहाँ अपनी details डालकर create account को press कर दीजिये. अब अकाउंट में login करके work start करे.

इससे मिनिमम 0.00000200 ETH से मैक्सिमम 0.00000400 ETH per claim पर प्राप्त कर सकते है. फिर से साईट पर जाकर claim करने का टाइम 30 मिनट है. यहाँ से मिनिमम पेआउट 0.00100000 ETH ले पाते है.
साथ ही रेफरल कमीशन 10 % और payment request करने पर सीधे अपने ethereum wallet में withdraw कर सकते है.

2. Ethereumfaucet :

यहाँ क्लिक करके ethereumfaucet .info इसकी साईट पर जाये. यहाँ आपको केवल ‘ Enter your Ethereum address ‘ के नीचे खाली बॉक्स में अपना wallet address डालकर captcha fill करके Continue को दबाना है. इसके बाद आप काम शुरू कर सकते है.

यहाँ से मिनिमम 0.00000100 से मैक्सिमम 0.0010000 ether coin प्राप्त कर पाते है. Claim after 1 hour है, रेफरल कमीशन 10 % के साथ पेमेंट request पर direct अपने वॉलेट में ले सकते है.

3. Forumcoin :

Simple यहाँ forumcoin. win क्लिक कीजिये और इसकी वेबसाइट पर जाए इसके बाद रजिस्टर करके claim करना स्टार्ट करे जिससे आप free ethereum coin earn कर पायेंगे. 

इसमें 0.00000060 से upto 0.00000700 ether per claim पर मिलते है. Minimum payout 0.00075000 ETH  के साथ every 5 minute में करना होता है. Referrral commission 15 % मिलता है, पेमेंट सीधे अपने वॉलेट में transfer कर सकते है. 

4. Ethereum Clix :

इसे क्लिक कर ethereumclix .com वेबसाइट पर पहुचने के बाद अपनी कुछ जानकारी डालकर signup करके claim करना स्टार्ट कर सकते है. 

यहाँ 0.00000050 से 0.00000300 ether per claim पर मिल जाते है. रेफरल कमीशन 50 %  इसके साथ ही मिनिमम पेआउट 0.00350000 ETH  सीधे अपने वॉलेट में ले पाते है.

5. Multicoin Faucet :

यहाँ क्लिक करके multicoinfaucet .com सीधे इसकी वेबसाइट पर पहुचकर रजिस्टर करे. यहाँ आप bitcoin और ethereum दोनों को earn कर पायेंगे. 

मिनिमम claim 0.00000050 से मैक्सिमम 0.00000300 ether तक मिलते है. दोवारा claim 30 minute के बाद कर सकते है. मिनिमम पेमेंट 0.00200000 ETH अपने ethereum wallet में ले सकते है.

6. Swissadpays ETH Faucet :

Swissadspaysethfaucet .com पर जाकर simple register करके free में ether coin कमाना शुरू करे. यहाँ per claim 0.00000200 से 0.00200000 ETH  तक प्राप्त करते है. 

Every 1 hour में claim करना होता है. रेफ़रल 30 % और पेमेंट 0.00400000 ETH होने पर सीधे अपने वॉलेट में ले सकते है.

7. Makeculous :

Makeculous .com पर click करे और इनकी वेबसाइट पर जाकर register को दबाये अब जो नया पेज open होगा यहाँ अपनी सभी details fillup करके register को press कर दे. अब login करे और अपना काम स्टार्ट करे.

यहाँ आप surveys, watching videos, tasks, offers, games आदि से free ether crypto coin earn कर सकते है. इसके साथ ही रेफरल कमीशन 10 % और मिनिमम पेआउट $10 अपने bitcoin या paypal में ले पाते है.

8. Ethereum Faucet :

इसे ethereumfaucet .net क्लिक कर सिंपल इनकी faucet site पर जाए और ethereum wallet address को paste करके पेज को croll करे अब captcha type करे और ‘ Get Reward ‘ को press कर दे जिससे आपका claim complete हो जाएगा और आपको coin मिल जायेंगे.

9. Wapserv :

यह best free ethereum faucet list में से एक बढ़िया website है यहाँ wapserv .info से आप ETH (ether) के साथ bitcoin और भी कुछ cryptocurrency free में earn कर पायेंगे.

इससे आप 135 ethereum coin तक every 5 minute में अपने FaucetHub.io account में ले सकते है. 20 % रेफ़र कमीशन भी per रेफरल पर मिलता है.

10. Vivocoin :

यह भी best free faucet list में खास है इसमें भी ethereum के साथ दूसरे coin को भी कमा पाते है. यहाँ vivocoin .com पर क्लिक कर इसकी वेबसाइट पर जाकर सिंपल अपना ether wallet address enter करके confirm कर दे.

इसमें every 5 मिनट में क्लेम करने पर upto 150 coin प्राप्त कर सकते है. इससे per referral 10 % कमीशन मिलता है.

Conclusion : 

दोस्तों, यदि बात करे cryptocurrency की तो इसका revolution इतनी तेजी से हुआ कि आज हर कोई इससे जुड़ना चाहता है. बहुत सी country government इसे banned करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है लेकिन ये क्रांति ही कुछ ऐसी है इसे रोकना मुश्किल है. 
आज का समय technology और internet का है और सबसे अच्छी बात crypto world इन्ही पर based है.
यहाँ free ETH faucet coin websites उन सभी नये और पूराने लोगो के लिए है जो इस क्रांति का हिस्सा बनना चाहते है. यदि आप crypto world में entry लेकर इस market को समझना चाहते है तब मैं आपको recommended करूंगा आप इन्ही से start करे और इन कॉइन के up and down को समझते हुये आगे बड़े. 

दोस्तों, आप इस 10 Best Ethereum (ETH) Faucet List in Hindi 2018 – Free Me Ether Coins Earn Karke Paise Kamaye पोस्ट से कुछ coin तो कमा ही लोंगे. यदि कोई परेशानी आती है तो हमे कमेंट करे. 

इससे related कोई सूझाव है तो हमे जरुर बताये. अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे उनकी मदद हो सके.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *