India Me Ethereum Kaise Kharide – MyEtherWallet Par Account Create Kare :
Ethereum Wallet Par Account Kaise Create Kare ?
Step 6 :
अब जो page आएगा यहाँ Save Your Private Key के नीचे box में एक private key होगी इसे आप कॉपी करके अपने system में कही paste करके फिर से save करके रख ले, जिससे आपका account loss ना हो सके और कोई परेशानी आने पर इस private key का उपयोग कर easily enable या recover कर सके.
इसका आप printout भी निकाल सकते है. अब Save Your Address पर क्लिक करे.
Step 7 :
अब new page में आप देखेंगे Unlock Your Wallet to See Your Address मतलब आपको अपना ethereum wallet address पाने के लिए पहले wallet को unlock करना होगा. इसके लिए आप ऊपर image में देख सकते है.
बहुत से ऑप्शन दिए है इनमे दो ऑप्शन – Keystore / JSON file और Private Key हमारे पास है. हम यहाँ private key का उपयोग करके wallet को unlock करेंगे. इसके लिए private key ऑप्शन को select करे.
– अब अपने system में जहा भी private key को save किया था बहां से कॉपी करके यहाँ खाली box में paste करे और Unlock पर क्लिक कर दीजिये.
Note : ऊपर image में note के अंदर जो Myetherwallet का URL है वही URL आपके browser के address bar में भी होना चाहिए. इसे जरुर चेक करे ताकि आपका account safe रह सके.
Step 8 :
अब आपका account unlock हो चूका है अपने पेज को croll करके अपनी सभी details देख सकते है.
– Your Ethereum Wallet Address
– Private Key (unencrypted)
– Private Paper Wallet
– QR Code – ये कोड आपके ethereum wallet address और private key के लिए है.
इसमें आप ethereum address code को scan करके coins, deposite और send भी कर सकते है.
इन सभी जानकारी और QR Code को save करके रखे ताकि आपका account open होने में परेशानी आये तो आप इन कोड का उपयोग कर सके. जिससे आप ज्यादा सिक्योर महशूस कर पाए.
Step 9 :
अब अपने account को login करने के लिए home page में ऊपर Send Ether and Tokens पर क्लिक करके private key को select करे. अब अपनी key को जहा save की है बहा से copy करके खाली box में paste करे और Unlock को दबाये. जिससे आप login हो जायेंगे.
Ethereum Account Wallet का Use क्या – क्या है ?
1. Ethereum coin को buy और sell कर सकते है.
2. Bitcoin और Ethereum को exchange कर पाते है.
3. Online investment के लिए जैसे – Crypto trading और Mining.
दोस्तों, आपको ये पोस्ट India Me Ethereum Kaise Kharide – MyEtherWallet Par Account Create Karke कैसी लगी. यदि आपको इससे मदद मिली है और आपको इस सवाल where can i buy ether का जवाब मिल गया है तो हमे कमेंट करके जरुर बताये, और हाँ अपने दोस्तों के साथ इसे social media पर share करना ना भूले. इसी तरह की जानकारी के लिए हमे follow भी कर सकते है.