Bitcoin Me Invest Karke Paise Kaise Kmaye – 2022 Best Tips Hindi

How to earn money by invest in bitcoin or cryptocurrency in hindi : आज का topic है “बिटकॉइन में निवेश” करके कैसे आप india में bitcoin ( BTC ) या crypto currency coins में investment करके online internet से पैसे घर बैठे कमा सकते है.

अभी india में crypto coin चर्चा का विषय बना हुआ है. यहाँ सभी बित्कोइन में invest कर पैसे कमाना चाहते है लेकिन उन्हें investment से related बहुत सवालों का जवाव नही मिल रहा है.
इस पोस्ट में हम बिटकॉइन में निवेश से संबंधित सवालों पर बात करेंगे जैसे –
– Bitcoin क्या है.
– Bitcoin में investment के लिए किन चीजो का होना जरुरी है.
– Crypto Currency Coins में invest करके कितने तरीको से पैसे कैसे earn कर सकते है.
– इनमे invest(निवेश) क्यों करे.
– Investment कितना करे.
इन सभी सवालों के जवाव जानने के लिए इस जानकारी को पूरा पढ़े ताकि आपके confusion दूर हो पाए. तो चलिए आगे बड़ते है.

Bitcoin Me Invest Karke Paise Kaise Kmaye - 2018 Best Tips Hindi

Bitcoin or CryptoCurrency Me Invest Kaise Kare Aur Paise Kaise Earn Kare – बिटकॉइन में निवेश को जाने :

#1. Bitcoin Kya Hai ?
Bitcoin एक virtual coin है इसे cryptocurrency भी कहा जाता है. यह केवल numbers के रूप में हमारे online wallet में show होती है मतलब इन्हें हम स्पर्श नही कर सकते है. इसे online ही buy और sell किया जा सकता है.
#2. Bitcoin में Invest के लिए किन – किन चीजो की जरुरत होगी ?
Bitcoin wallet पर account – Invest के लिए सबसे पहले आपके पास india में bitcoin wallet होना बहुत जरुरी है इसके लिए important चीज जैसे –
– PAN Card या Aadhar Card.
– Email ID.
– Bank Account ( Net Banking होना चाहिए )
आप online wallet – Unocoin या ZebPay पर अपना account बना सकते है.
  

#3. Bitcoin aur Crypto Currency me Invest Kaise Kare – 3 Tarike

यहाँ हम तीन तरीको से बिटकॉइन में निवेश करके पैसे कमा सकते है –

1. Free And Investment Website पर Account : 
आज online बहुत सी sites है जो free और invest के जरिये bitcoin earn करने का मौका दे रही है लेकिन आपको trusted site को ही choose करना चाहिए.
यदि आप free में bitcoin earn करना चाहते है तो मैंने इसके लिए एक पूरी पोस्ट भी लिखी है चाहे तो आप यहाँ Freebitco.in से Free Bitcoin या Satoshi कैसे Earn करे ? 6 Best तरीके से पढ़कर free satoshi daily earn कर पायेंगे.
2. Crypto Trading Website पर Account :
यदि आप crypto coin की trading में invest करके पैसे कमाना चाहते है तब आपको online trading website पर account बनाना होगा इसके लिए आप best trusted site को चूने जैसे – Poloniex, Bittrex आदि.
Crypto Trading से related जानकारी पिछले article में बतायी है आप उसे read जरुर करे.   
3. Mining Site पर Account Create करे :
Bitcoin और crypto coins में निवेश करके पैसे कमाने का एक जरिया mining भी है. यदि आप इनकी mining करके earn करना चाहते है तो आपको online trusted website पर account create करके coins की mining start कर सकते है.
Mining दो types की होती है पहला online website के जरिये और दूसरा offline जिसमे आप खुद से invest करके अपना machines का setup अपने house या office आदि में लगाते है. Crypto mining के बारे में पूरी जानकारी की पोस्ट पहले लिख चूका हूँ उसे जरुर पढ़े.
#4. Invest क्यों करे ?
Invest (निवेश) करने का एक ही कारण है! पैसा कमाना. जिस तरह 2017 में “bitcoin” ने जितना grow किया बह देखने लायक है. यह growth last के 6 month में सबसे ज्यादा हुयी थी इसका कारण लोगो का इसमें interest लेकर निवेश करना. 
अभी तक ऐसा कोई invest नही हुआ जिसने इतना return दिया हो. यहाँ से लोगो ने लाखो रुपये भी कमाये है. 
अभी फ़िलहाल crypto coin Ripple के co-founder world के top 10 richest लोगो की list में शामिल हो गए थे. उन्होंने कुछ देर के लिए facebook के founder को भी पीछे दिया था. इतनी power है इन coins में.
लेकिन यहाँ profit के साथ loss भी है यह तो invest field में आप भी जानते ही होंगे. यदि आप निवेश और crypto trading के rules को समझकर follow करे तो अच्छा earn कर पायेंगे. इसके लिये आपको crypto coins के portfolio के साथ ही best online trading platform और future में growth करने वाली coins की जरुरत पड़ेगी.   
Trading को कुछ समय करके और इसके rules को best तरीके से follow करके अपने profit को बड़ाने के साथ loss को बहुत कम करके पैसे कमा पाएंगे.
आप search करके इस field के master लोगो को follow करके सीखकर best result प्राप्त कर सकते है.
Invest करने के कुछ कारण –
– इसमें profit काफी ज्यादा है.
– Trading में portfolio से अच्छा result ले सकते है.
– Future में बड़ा market बन सकता है.
#5. Invest कितना करे ?

अब बात आती है investment करने कि तो यह आप पर depend करता है. आप किस तरह crypto market को देखते है लेकिन मैं आपको यही कहूँगा कि आप इन crypto coins में केवल उतना पैसा ही invest करे जितना कि आपको loss भी हो जाये तो आपकी financial स्थिति पर कोई effect ना पढ़े.

आप minimum 1000 रुपये से start कर सकते है क्योकि india के सभी bitcoin wallet में minimum rs.1000 से bitcoin खरीद सकते है.

Conclusion : 

दोस्तों, अगर देखा जाए तो bitcoin या दूसरी cryptocurrency coin के बारे में पहले ही कोई नही बता सकता कि इनका price कब गिरेगा और कब बड़ेगा.

Market में जिस तरह की information इनके बारे में चलती है उसी way में इनका rate घटता और बड़ता है क्योकि ये हवा में उड़ते हुये उस तिनके के समान है जो हवा के झोके से अपनी दिशा बदलता रहता है.

जिसका कोई base नही है. बस इसी तरह cryptocurrency market का हाल है.

Crypto coin में invest एक प्रकार से सट्टा लगाने की तरह है क्योकि इनकी कीमत market में इनके बारे में negative और positive news पर काफी हद तक depend करता है.

साथ ही यह virtual होने के कारण price के कम – ज्यादा होने का अनुमान लगाना मुश्किल होता है. लेकिन बंद घड़ी भी 24 hour में दो बार सही समय दिखाती है मतलब हर चीज के फायदे ओए नुकसान होते है. यह मैं और आप भी जानते ही है. 

अभी के time को देखते हुये crypto market की सबसे अच्छी बात इनका price समय के साथ कम होने की अपेक्षा बड़ ज्यादा रहा है.

हम दो graph के जरिये जानेगे कब फायदा और कब नुकसान होगा –

Graph 1 : 

bitcoin me invest kaise kare - price graph

यदि coin का rate graph इस तरह move कर रहा है तब आपको profit के ज्यादा chance होंगे.

Graph 2 :

crypto currency coin me invest - rate graph

यदि coin का rate graph कुछ तरह move करता है तब loss के chance ज्यादा और profit के कम होंगे.

आप छोटे लेवल पर risk लेकर काम करे. पूरी तरह इन पर depend ना रहे और ना ही ज्यादा invest करे.

I hope कि आपको इस पोस्ट Bitcoin Me Invest Karke Online Internet se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye से related सारे सवालों के जवाव मिल गए होंगे. 
आपको यह information कैसी लगी. बिटकॉइन में निवेश” से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है. इस पोस्ट को अपने friends के साथ social media पर जरुर share करे ताकि वे भी जान सके. 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *