Bitcoin Mining Kya Hai ? Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye – Hindi Meaning [Full Guide]

Mining meaning in hindi : आज का topic है What is Bitcoin Mining in Hindi. Bitcoin Mining Kya Hai ? Crypto Currency Coin Mining Se Paise Kaise Kamaye. आप invest और without any investment के mining करके कैसे earn कर सकते है. यह तरीका आपके लिए passive income का काम कर सकता है. 

इसके क्या फायदे और नुकसान है ? कितना कमा सकते है ? इसे कौन कर सकता है ? इसे कैसे करते है और कितने तरीको से की जाती है ? 

आज हम इन सभी सवालों पर बात करेंगे जिससे आप आसानी से समझ पायेंगे कि bitcoin mining kya hai aur mining se paise kaise kamaye. Mining meaning को जानने के लिए इस post को लास्ट तक जरुर पढ़े.

Bitcoin Mining Kya Hai ? Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye

Bitcoin Mining Meaning In Hindi – Mining se Paise Kaise Kmaye : 

एक प्रकार से mining का मतलब खुदाई या generate करना. जब कोई crypto currency एक wallet से दूसरे wallet में जाती है तब उसे एक mathematicaly equation  को solve करना पड़ता है. जैसे ही यह equation solve होती है यह एक wallet से दूसरे wallet में transfer हो जाती है.

यहाँ mining इन equations को solve करती है जिससे company इसके बदले हमे कुछ fees के रूप में bitcoin या crypto coin देती है. यह fees ही हमारी income होती है. इस तरह हमारी earning generate होती है.

Bitcoin और बाकि सभी crypto currency coin की mining process लगभग एक जैसी ही होती है.

Mining Kitne Tariko Se Kar Sakte Hai ?

Mining दो प्रकार से की जाती है :

1. Individual :

इसमें आप अपने लिए mining करते है इसके लिए आपको mining machines का set up अपने house, office आदि जगह पर लगाना होता है. इन machines के लिए आपको investment भी लगता है और कई तरह के खर्चे भी आते है जैसे – Place का Rent, Electricity bill, Machines को ठंडा रखने के लिए cooling system आदि यहाँ आपकी income pool mining से कम होती है.

2. Pool Mining : 

इसे Cloud Mining भी कहते है. इस तरह की mining में online website का उपयोग किया जाता है आज ऐसे online बहुत से platform है जो website के जरिये mining करने का मौका देते है.

 इसमें एक साथ बहुत लोगो के द्वारा एक साथ mining की जाती है इसके लिए बहुत ज्यादा power full processor वाली mining मशीनो का use किया जाता है कहा जाए तो यह एक बड़ा platform होता है. इसमें कोई भी mining कर सकता है.

यह set up बहुत बड़ी जगह में millions रुपये invest करके लगाया जाता है. हमे केवल इनकी website पर जाकर register करके इनके plan के मुताविक invest करके mining start कर सकते है.

जब हम invest करते है तब इस cloud mining का owner हमे उनके mining मशीन कि कुछ power हमे provide करते है जिससे ये हमारे लिए काम करके जितना भी mine होता है उसे हमसे share करते है. इस तरह हमे हमारे invest से ज्यादा मिलता है यही profit है.

इसके जरिये “Individual Mining” से ज्यादा earn किया जा सकता है.

Pool या Cloud Mining के लिए online बहुत सी website आपको मिल जायेगी जैसे – SlushPool.com, NanoPool.org आदि बहुत website है जहा जाकर आप coin generate कर सकते है.

Computer OR Laptop Se Mining Kar Sakte Hai ?

जबाब है जी हां ! आप अपने computer या laptop के processor का use करके mine कर तो सकते है लेकिन वो यहाँ profitable सावित नही होने बाला क्योकि यदि आप इनसे mining करते है तो आपको loss हो सकते है.

इसका कारण जो आपके घर के CPU, Computer, Laptop के बहुत ही हलके processor होते है मतलब उनमे उतनी power नही होती है. और बहुत से ऐसे computer होते है जिनमे GPU ( Graphics Processing Unit ) ही नही होता और इसके बिना mining नही हो सकती क्योकि bitcoin mining computer बहुत powerfull होना चाहिए.

जैसे आपका GPU 1 मिनट में 10 equation solve करता है लेकिन एक powerfull GPU 1 मिनट में हजारो equation solve कर सकता है अब आप खुद ही समझ सकते है कि आप कितनी earning कर सकते है इन GPU के द्वारा.

Mining Machine Kaise Work Karti Hai ? इसे कौन लगा सकता है ? :

Mining Machines दो प्रकार की होती है  जो बड़ी – बड़ी company लाखो रुपये invest करके लगाती है. Online crypto currency के बड़ते trand को देखकर बहुत सी website आ गयी है जो online invest करवा कर mining करके profit देने का दावा करती है लेकिन यहाँ बहुत sites scam और fraud निकल जाती है.

इनके अलावा भी कुछ online trusted mining websites भी जैसे – Genesis Mining यह real site है आपने इसका नाम भी सुना होगा.

ये company same principles और same machines का उपयोग करती है. ये machine दो तरह कि होती है जिनसे आप mining कर सकते है. 

1. Mining Ring :

जब एक mother board में एक से ज्यादा GPU add किये जाते है तब इसे ‘Mining Ring‘ कहते है. यह GPU graphics card कि help से बनता है. इसमें एक से ज्यादा GPU को एक ही mother board से जोड़ दिया जाता है. 

जिससे इसकी power बड़ जाती है और mining की speed बड़ने से equation तेजी से solve होती है. 

जैसे – मान लो आपका 1 GPU 1 मिनट में 1000 equation solve करता है तब यदि 6 GPU को एक ही mother board में जोड़ दिया जाए तो इसकी mining power 6 गुना बड़ जायेगी और ये 1 मिनट में 6 GPU की मदद से 6000 equation solve होंगे जिससे mining speed ज्यादा होने से आपकी earning बड़ जायेगी.

Mining ring - Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye

2. Dedicated Bitcoin Miners : 

यह specially ‘bitcoin’ के miners होते है. Market में बहुत से miners available है. इनमे से एक Ant Miner S9 जोकि Bitcoin का Dedicated Miner है ये dedicated miner केवल bitcoin को ही mine करते है.इसकी मदद से आप अच्छी income कर सकते है.

अब बात आती है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका बढ़िया है ? आप दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते है. दोनों ही अच्छे miner है इनसे आप earning कर पायेंगे.

अब बात करते है कि इन मशीनो को कौन लगा सकता है ? इसे कोई भी लगा सकता है. ये आपके पर depend करता है कि आप कितने miners लगा कर पैसे कमाना चाहते है. Set up लगाने से पहले आपको पूरी जानकारी ले लेना चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी ना आये. 

Dedicated Miner - Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye

Mining Meaning in Hindi : Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye ?

देखिये, Mining से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपना वजट बना लो. इसके बाद आगे बड़े हमने ऊपर बताया है कि आप अपने office या home पर मशीन लगाते है तब यह Individual होता है. इसके लिए आपको mining machines कि जरूरत होगी. 

यह आपके वजट पर निर्भर करेगा आप कितनी miner मशीन के साथ start करना चाहते है इसके लिए पहले एक छोटा setup तैयार करके भी check कर सकते है कि आखिर ये काम कैसे करती है. इसके बाद बड़े लेवल पर करे जिससे loss से बचा जा सकता है. इस तरह आप Mining se paise kma sakte hai.

यदि आप mining करना चाहते है लेकिन मशीन setup नही कर सकते है तब आप Pool Mining ( Cloud Mining ) के लिए online बहुत सी websites available है जिनमे उनके plan के अनुसार invest करना होता है इसके बाद ये website हमे हमारे investment पर कुछ mining power हमे देते है जिससे हमे profit मिलता है इस तरह भी आप Pool Mining ( Cloud Mining ) se income kar sakte hai

Mining Ke Kya Fayde Aur Nuksan Hai ?

Mining meaning in hindi में जानने के बाद इसके कुछ फयदे और नुकसान को भी समझ लेते है. इसमें फायदे के साथ – साथ कुछ नुकसान भी शामिल है चलिए देखते है.

* फायदे :

फायदे की बात करे तो crypto currency के mining में कुछ बातो को ध्यान रखकर ठीक से research करके किया जाये तो आप इसका फायदा उठा सकते है.

Individual Setup करने से पहले किसी online trusted website पर कुछ investment कर इसके work को समझ सकते है.

* नुकसान :

यदि कुछ बातो का ध्यान ना रखा जाए तो नुकसान भी हो सकता है –

1. आपको ये ध्यान रखना होगा कि आप किस crypto coin को mine करना चाहते है उसी के लिए setup लगाये जिसका future में price बड़ने के chance हो. यह research से पता करे.

2. कम वजट से start करे ताकि loss होने पर afford कर सके.

3. Risk ना लेकर नुकसान से बचकर mining करना चाहते है तब आपको Pool Mining को try करना चाहिए. इसके लिए online trusted website का ही use करे.

4. Individual Mining में loss से बचने के लिए कुछ extra खर्चे जैसे – Electricity bill, Cooling, Repairing, House Rent आदि खर्चो को ध्यान में रखना होगा क्योकि ये सब आपके profit में से ही जाएगा.

Iska Future Kya Hai ?

Mining के future से पहले crypto currency के future की बात करे तो कुछ कहा नही जा सकता क्योकि india में government ने अभी इसे legal मानकर मान्यता नही दी है. लेकिन coins का लोगो में उत्साह देखकर लगता है कि इसका future bright हो सकता है.

Conclusion : 

Conclusion यही निकलता है कि बस बहती गंगा में डूबकी मार ही लेनी चाहिए बस ध्यान रखना कही कीचड़ में ना फस जाओ ..हां ..हां ..हां !

यदि आप mining करना चाहते है तो केवल उन्ही coin का mining करे जिनका future में growth अच्छा हो ताकि आपको नुकसान ना हो और आप समझदारी से अच्छा पैसा कमा सके.

अभी crypto currency market मे धूम मचा रही है लोग investment किये जा रहे है लोग crypto buy करने के लिए पटका रहे है. लोगो की संख्या पूरे world से इसमें बडती जा रही है. इससे कई after one day millionaire भी बन रहे है. 

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट Bitcoin Mining Kya Hai ? Crypto Mining Se Paise Kaise Kamaye से काफी कुछ जानने को मिला होगा. यदि आपको लगता है कोई जानकारी छूट गयी है या Mining meaning in hindi से सम्बंधित कोई सवाल है तो हमे कमेंट करके बता सकते है. 
इसे अपने दोस्तों के साथ social media पर share करने के साथ हमे facebook पर follow कर सकते है.

Leave a Comment