Freebitco .in से Free Bitcoin Kaise Kamaye ? 6 तरीके – Full Guide Hindi

Bitcoin Kya Hai ? Free me Bitcoin Kaise Kamaye in Hindi: How to Earn Free Satoshi or Bitcoin in Hindi. दोस्तों आज हम बात करेंगे कि कैसे आप Freebitco.in faucet website का use करके without any invest free Bitcoin या Satoshi कमा सकते है. यह एक trusted और legit faucet website है. 
आगे बढ़ने से पहले हम बता दे कि satoshi क्या है ? यह bitcoin की एक sub-unit है मतलब 10 करोड़ satoshi के बराबर 1 bitcoin होता है.

india में 2013-14 से free bitcoin अपने users को कमाने का मौका दे रही है. यहाँ हम उन सभी तरीको के बारे में बात करेंगे जिनसे आपके सवाल Bitcoin Kaise Kamaye का जवाव जरुर मिलेगा और बढ़िया बिटकॉइन कमा पायेंगे. 

आप जानते ही होंगे यह एक online virtual crypto currency है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए ये पोस्ट भी पढ़े Bitcoin Meaning in Hindi – पूरी जानकारी.

Bitcoin Kya Hai ? Free me Bitcoin Kaise Kamaye in Hindi


Freebitco.in Kya Hai – Free Bitcoin Kaise Kamaye :


Freebitco.in Par Free Sign Up Kaise Kare ? 

Step 1 :  सबसे पहले Freebitco .in पर click करके इसकी website पर जाए.

Step 2 :  यहाँ SIGN UP पर click करे अब एक पेज आएगा इसमें आपको नीचे बतायी details भरना है –

1. अपना Email Address डाले.
2. अपना एक बढ़िया Password डाले.
3. Your Referrer – यहाँ ये नंबर 3523376  लिखा होगा यदि नही है तो इसे डाले.
4. Box में लिखा Captcha नीचे Type करे.
5. SIGN UP पर click करे.

अब आपका account बन चूका है आगे बढ़ते है इसके लिए अपने account में Login करे.

Free Bitcoin Kaise Kamaye – 6 Best Tarike :


यहाँ पर हम उन सभी 6 तरीको के बारे में बात करेंगे जिनसे आप free BTC कमाएंगे –

#1. FREE BTC :-

इस तरीके में आपको इस website पर every hour आकर ROLL पर click करके ROLL play करना होता है. जिससे आपको हर बार 50 से 100 satoshi free में मिल जाते है.

Roll play free bitcoin kaise earn kare hindi



इसके लिए बस आपको हर 1 घंटे में एक बार आकर ये काम करना होगा.

यदि मान लो आप एक दिन में 10 बार इस website पर आते है और ROLL play करके free satoshi लेते है तो आप every day 1000 satoshi तक आसानी से बना लेंगे. यह काम आप अपने mobile से भी कर सकते है.

करना ये है की इस website को mobile में login करके हर घंटे के बाद इस पर आकर Roll करना है ये काम आप चलते – फिरते या कोई दूसरे काम भी करते हुये कर सकते है इसमें 1 मिनट से भी कम समय लगता है.

मान लो एक बार में 100 satoshi मिलते है और आप per day 10 बार Roll करते है तब –
100 ( satoshi ) x 10 (per day बार ) = 1000 satoshi / day.

इनके अलावा यहाँ आपको 2 free lottery tickets और 2 reward point (RP) ये प्रत्येक Roll पर मिलते है. आगे हमने इन पर details में बताया है.

इस तरह आप monthly 30,000 satoshi तक free कमा सकते है. मान ये बहुत कम है लेकिन हम आने बाली post में ये बतायेंगे की आप इन सतोशी का उपयोग कर और ज्यादा free में BTC के साथ दूसरी crypto currency coin कैसे कमा सकते है. तब तक आप इस site पर काम करके सतोशी earn कर लो.

#2. MULTIPLY BTC : 

यहाँ पर आप BET लगाकर अपने BTC को MULTIPLY कर सकते है. यहाँ 2 तरह से BET लगा सकते है पहला MANUAL BET और दूसरा AUTO BET.

इसमें BET लगाकर आप जितने के साथ हार भी सकते है मेरा Experience है की आप इसे ना ही खेले तो अच्छा है. यदि खेलना चाहे तो एक दिन में केबल 2 से 5 मिनट ही खेले और जितने पर ज्यादा लालच ना करके कुछ satoshi जीतकर इसे बंद कर दे और एक दिन में एक ही बार खेले.

क्योकि इसमें जीतते धीरे – धीरे है लेकिन जब हारते है तो एक बार में ही बहुत ज्यादा satoshi चले जाते है. क्योकि इस game में बहुत से robot काम करते है जो हमारी हर activity को देखते है जिससे ये हमे आसानी से कमाने नही देते है.

फिर भी आप खेलना चाहे तो 2 मिनट daily खेलकर बंद कर दे. चाहे फिर हारे या जीते !

#3. EARN BTC :-

यहाँ पर आपको कुछ भी work नही करना होता है. यहाँ आपको Freebitco.in की तरफ से आपके account में BTC balance पर ब्याज ( interest ) मिलता है इनका Annual Interest Rate 4.08 % है.

यह ब्याज आपको तभी मिलना start होता है जब आपके account में लगभग 30,000 satoshi ( 0.0003 ) या इससे ज्यादा satoshi हो जाते है तब आपको per day इन पर ब्याज मिलता रहता है.

#4. LOTTERY :-

यहाँ आप अपनी lottery tickets का use करके भी कुछ BTC कमा सकते है. Lottery से आप weekly prizes या free btc earn कर सकते है.

* Lottery Ticket कहा से प्राप्त करे ? :

अब बात आती है कि आपको lottery tickets मिलेंगे कहा से तो हम आपको पता दे कि ये 3 प्रकार से ले सकते है
पहला : जब आप FREE BTC के लिए ROLL play करते है तब every time आपको 2 free lottery ticket भी मिलते है.

दूसरा : जब आपका कोई Referral Roll play करता है तब every Roll पर आपको 1 free ticket मिलता है.

तीसरा : जब आप MUTIPLY BTC Game में 500 satoshi ( 0.00000500 BTC ) खर्च करते है तब प्रत्येक बार 1 ticket मिलेगा.

1. Your Tickets :- यह number आपके पास स्थित tickets को show करता है.
2. Total Tickets :- ये जितनी tickets sell हो चूकी है.
3. Win Chance :-  ये आपके जीतने के Chance को बताता है.
4. No. OF Tickets :- यहाँ आप जितनी tickets buy करना चाहते है उसे यहाँ भरे.
5. BUY पर click करे.

अब जब भी इस week का time finish होगा तब winners को prizes मिलेंगे.

#5.  REWARDS :-


Rewards Point ( RP ) के जरिये भी आप free btc कमाते है लेकिन इससे हम indirect तरीके से btc earn करते है तो फिर चलिए देखते है –

* Rewards Point ( RP ) कैसे मिलेंगे ? 


ये point हमे 3 तरह से मिलते है –
1. जब आप free btc के लिए Roll करते है तब प्रत्येक Roll पर आपको 2 free reward point दिए जाते है.

2. जब आप Multiply btc game खेलने के लिए 500 satoshi ( 0.00000500 BTC ) लगाते है तब प्रत्येक बार 500 satoshi खर्च करने पर 1 RP प्राप्त करेंगे.

3. आपके Referrals के जरिये प्रत्येक Roll play करने पर 1 RP मिलता है.

* Rewards Point को BTC या Satoshi में कैसे Convert करे ? :

इसके लिए बहुत से तरीके है लेकिन उनके लिए बहुत ज्यादा RP की जरुरत होती है. लेकिन मैं आपको उन तरीको के बारे में बताऊंगा जो सबसे best है और मैं इन्ही का use करता हु.

इसके लिए ‘REWARDS‘option में जाकर page को croll करे नीचे आपको ‘FREE BTC BONUS‘ दिखेगा इसे click करे.

यहाँ आप 24 hour के लिए अपने FREE BTC ROLL पर मिलने वाले satoshi को 1000%, 500%, 100% आदि Bonus के रूप में बड़ा सकते है.

जो भी plan आप लेना चाहे उसे REDEEM करके ले सकते है जिससे आपको 24 hour के लिए प्रत्येक Roll पर Bonus के रूप में ज्यादा BTC मिलेगा.

#6. REFER :- 

Free satoshi या btc कमाने का यह भी एक best तरीका है. इसमें आप कई तरीको से commission के जरिये कमाते है और आप Free Bitcoin Kaise Kamaye भी समझ पायेंगे.

Referrals commission free bitcoin kaise earn kare hindi



1. Free BTC से :- 

जब आपका Referral ‘Roll‘ play करता है तब उसे जीतने satoshi मिलेंगे इस पर 50 % commission के रूप में company आपको satoshi देती है और यह commission आपके referrals के जरिये प्रत्येक Roll पर मिलेगा.

2. Multiply BTC से :-

जब भी आपका referral ‘Multiply BTC Game‘ को खेलता है तो उसके द्वारा लगाये गए satoshi पर आपको 0.25% commission मिलता है. चाहे आपका referral हारे या जीते. यह कमीशन आपको प्रत्येक बार मिलेगा.

3. Earn BTC से :- 

इसमें Referral को कोई work नही करना पड़ता है इसमें होता ये है कि जब आपका Referral उसके Freebitco.in के account में 30,000 satoshi या इससे अधिक रखता है तब उसे per day इस पर ब्याज मिलता है.

Referral को मिलने वाले per day के ब्याज पर company आपको 25 % commission daily देती है.

Free Bitcoin Withdraw कैसे करे ? 


– यहाँ से bitcoin withdraw करने के लिए आपके account में minimum 30,000 satoshi ( 0.00030000 BTC ) होना चाहिए.

– आपके पास bitcoin wallet address होना चाहिए यदि नही है तो आप india के वॉलेट Zebpay या यहाँ से Unocoin Bitcoin Wallet पर India में Account कैसे बनाये ? Full Guide.

– अब ‘Withdraw‘ पर click करके अपना satoshi amount और bitcoin wallet address डालकर withdraw कर सकते है.

Note : Withdraw के लिए जहा तक हो सके Auto  mode का उपयोग कर sunday को ही withdraw ले जिससे आपका कुछ भी transaction fees नही लगेगा.

Bitcoin Deposit कैसे करे ? 

Deposit‘ option पर click करे अब यहाँ आपको जो bitcoin address दिखेगा इसे copy करके अपने bitcoin wallet में जाकर इस address पर आप कितना भी bitcoin send कर सकते है जिससे ये 24 hour के अन्दर आपके freebitco.in में दिखने लगेगा.

Conclusion : 

यहाँ पर 2 तरीके सबसे best है पहला Free BTC में Roll play करके और दूसरा अपने Referrals बनाकर commission प्राप्त करना. आप सभी का use करे जिससे ज्यादा earn कर पाये.

जब आप new signup करेंगे तब हो सकता है आपको per roll पर बहुत कम satoshi मिले लेकिन जैसे – जैसे आप regular daily work करेंगे. तब ये भी बड़ने लगेंगे. नीचे photo में मेरा current roll win देखे. 

roll earn free btc



आप signup करके अपने mobile के chrome browser में इसे login कर लीजिये और इस tab को नही हटाये. अब जब भी every hour roll करना हो उस समय chrome में उस tab को open करके roll करे. देखिये मैं ऐसे tab रखता हूँ. 

tab free bitcoin


यदि आप daily 10 से 12 roll करते है तो आप रोज 1200 – 1500 सतोशी आराम से free earn कर लेंगे मतबल महीने के 30000 सतोशी के लगभग जो की 300 – 500 रुपये के बराबर है ये bitcoin के price पर भी depend करेगा.

आगे में इसी के अंदर multiply btc game के लिए पोस्ट लाने बाला हूँ इससे भी free btc earn कर पायेंगे. यदि आपने इस site को join कर लिया है और कुछ पूछना चाहते है तो मुझे WhatsApp 8519008574 पर contact करे.

आपने इस post को यहाँ तक पढ़ा है मतलब आप इस crypto currency के बारे में जानते होंगे कि आज इसको हर कोई खरीद रहा है और इसका price भी तेजी से बड़ रहा है.

हो सकता है आने वाले 2 से 4 year में bitcoin की price इतनी बड़ जाए की लोग इसकी बात ना करते हुये लेवल satoshi की बात करे क्योकि उस समय satoshi की value बहुत ज्यादा रुपये के बराबर हो जायेगी तो आपको अभी से थोडा – थोडा करके satoshi कमा लेना चाहिए future को देखते हुये.

नही तो दोस्तों एक बार समय गया तो फिर हाथ ज्यादा कुछ नही आ पायेगा. तो दोस्तों देर ना करते हुये अभी से ये काम start करे. वैसे भी आपका इसमें कोई पैसा नही लग रहा है बल्कि यह free है.

हम आने बाली post में बतायेंगे कि कैसे आप इन free bitcoin का उपयोग कर सभी top crypto currency coin कमा सकते है.

दोस्तों यह post पढ़कर आप जान गए होंगे कि Free Bitcoin Kaise Kamaye without any investment के. I hope कि आपको free में bitcoin से पैसे कैसे कमाए से सम्बंधित सारे सवालों के जवाव मिल गये होंगे.

यह जानकारी आपको कैसी लगी या आपके पास कोई और सुझाव हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताये. इसी तरह और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे social media पर follow कर सकते है. पोस्ट को जरूरतमंद को जरुर शेयर करे.

Leave a Comment