Google Tez UPI Digital Payment App Se Paise Kaise Kmaye : हेलो दोस्तों, आज हम बात करेंगे कि What is Google Tez App in Hindi ? Tez app kya hai iska use kaise kare इसके साथ ही आप इसकी मदद से Rs. 9000 तक कमाने के साथ ही 1 Lakh तक का Price भी हर हप्ते कैसे कमा सकते है.
आपको ये भी बता दे कि कमायी के साथ इस App से आप बिना किसी चार्ज के पैसे भी Transfer कर सकते है. इन सभी जानकारी के लिए इसे लास्ट तक पढ़े.
Google ने भारत में बढ़ते Online internet market को देखते हुये अपनी Online payment service launch कर दी है. इस App को आप अपने Android और iOS mobile में free google play store से download कर सकते है.
Google के बहुत से product में Tez App और जुड़ गया है. यह एक UPI based app है जिसका उपयोग कर आप किसी भी bank या दूसरे UPI user address को payment send या receive करने के लिए कर सकते है.
गूगल के सभी प्रोडक्ट बहुत ज्यादा trusted माने जाते है क्योकि इनमे advance और high technology का उपयोग किया जाता है.
भारत में पहले से अपनी services दे रहे UPI payment based app के लिए यह एक बड़ी चुनौती है. India के लगभग सभी bank जैसे – HDFC, SBI, ICICI, आदि जुड़ चुके है. इसकी help से users इस तरह के transaction direct अपने bank account से कर पा रहे है.
Google Tez App ( Unified Payment Interface) Se Paise Kaise Kmaye :
What is UPI ? : इसका पूरा नाम Unified Payment Interface है. आज online बहुत से ऐसे mobile app आ चुके है जो UPI की सुविधा देते है.
इसमें sign up करके अपना bank account details डालकर अपना एक यूनिक UPI ID बना लेते है. जब भी आपको किसी दूसरे UPI user से payment लेना या देना हो तो आपको केबल सामने बाले का UPI ID की ही जरुरत होती है.
यह ID आपका phone number या आधार कार्ड नंबर या फिर एक Email id की तरह भी हो सकता है. ये payment app पर depend करता है कि बह किस तरह की ID आपको देता है. ( जैसे – Mayur@sbi ).
इसका use बहुत ही आसन और फ़ास्ट होता है. इस प्रक्रिया में आपको किसी को bank details लेने या देने की जरुरत नहीं होती है.
Google Tez App Se Paise Kmaye – 3 Best Tarike :
इस App के जरिये आप तीन तरीको से कमा सकते है. हम तीनो तरीको के बारे में बात करेंगे लेकिन सबसे पहले नीचे सभी steps को follow करे –
Step 1 :
नीचे दिए Link को Click करके Play Store से Google Tez App Download करे.
Note : आपको इसी लिंक से download करना है नही तो आपको Rs. 51 Bonus नही मिलेगा.
Step 2 :
Download करके App में Register करने के लिए उसी mobile number का उपयोग करे जो आपके bank account से जुड़ा (लिंक) हो.
Step 3 :
Register करके अपने bank account को जोड़ने के लिए सभी details भरे.
Step 4 :
Bonus Rs. 51 लेने के लिए आपको कुछ पैसे किसी भी bank account या फिर किसी भी UPI user को payment send करना होगा. चाहे आप 1 रूपया ही send कर सकते है.
यह process होने के बाद आपको Rs. 51 मिल जाएगा और ये पैसे 48 – 72 घंटे के अन्दर आपके bank में पहुच जाएगा. चुकी यह google की service है तो आपको payment की चिंता करने की कोई जरुरत नही है.
* यदि आपके पास payment send करने का कोई option नही है तो आप इस UPI Address – 7898003087@ybl पर 1 रुपये send कर सकते है जिससे आपको 51 रुपये मिल जाएगा.
चलिए बात करते है उन 3 तरीको के बारे में जिससे आप 9000 रुपये तक आसानी से कमा सकते है –
#1. Invite Friends And Earn Rs. 51 :
सबसे पहला तरीका, इसमें आपको अपने Tez App के Referral Link से invite करके join कराना होता है इस लिंक को social media पर भी share करके join करा सकते है जिससे कमायी कर पायेंगे.
Referral link से App को download कर install करके payment करना होगा जिससे आप दोनों को 51 रुपये – 51 रुपये मिलेंगे.
इस तरह refer करके आप 9,000 रुपये तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते है.
#2. Sunday Scratch Card – Pay Anyone this Week :
यह एक प्रत्येक sunday को होने बाला offer है इसमें every sunday किसी भी एक Tez App उपयोग करने बाले को 1 lakh रुपये का price दिया जाता है.
इस offer में भाग लेने के लिए आपको offer के section में जाकर pay anyone this week पर click कर किसी भी tez app user को रुपये 50 + send करना होता है.
#3. Scratch Card रुपये 1000 – Pay or Get Paid :
इस offer में आपको 1000 रुपये तक जितने का मौका मिलता है इसमें आपको किसी Tez App User को payment send करना होता है या उससे payment receive करना होता है. यह करने के बाद आपको एक Scratch Card मिलता है आप इसके जरिये 1000 तक जित सकते है.
दोस्तों, अब आप जान ही गए होंगे कि Google Tez App Kya Hai aur Ise Download Karke Paise Kaise Kmaye जा सकते है साथ ही UPI का Use करके कैसे पैसे Send और Receive कर सकते है बह भी बिना किसी fees के.
इसे भी पढ़े : Free Bitcoin से पैसे कैसे कमाये ?
इसे भी पढ़े : Free Bitcoin से पैसे कैसे कमाये ?
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी या फिर आपके पास About Tez App से संबंधित कोई और जानकारी है तो हमारे साथ शेयर कर सकते है. इस पोस्ट को अपने जरुरत मंद दोस्तों को Social Media पर जरुर Share करे.