4 Types of Facebook Active Users in Hindi 2022

4 Types of Facebook Active Users in Hindi:  दोस्तों, आज हम जानने बाले है कि facebook क्या है और इसमें कितने प्रकार के active users होते है. 

आप सोशल मीडिया facebook का इस्तेमाल तो करते ही होंगे क्या आप जानते है यह दुनिया की सबसे बड़ी social networking website है और कितने प्रकार के facebook active users होते है

और आप उनमे से कौन है. इन सभी बातो को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पड़े.   

Social Media इस्तेमाल करने का Users का अपना अलग तरीका होता है या यह भी कहा जा सकता है कि Facebook Users के व्यवहार में निश्चित Pattern होता है। 

हाल ही में आई एक Report की मानें तो औसत तौर पर एक User एक दिन में 35 मिनट Facebook पर देता है। 
यह स्टडी Binghal Young University Communications के तीन Professors ने की है। इस स्टडी के आधार पर Researchers ने Facebook Users की Four Categories बनाई हैं जिससे पता लगाया जा सकता है की कितने प्रकार के Users होते है। 

5 Best Tarike Facebook Page Se Paise Kamaye [Trending Tips]

जिसमें Relationship Builder, Town Cranes, Selfies और Window Shoppers शामिल हैं।


4 Types Of Facebook Users

4 Types of Facebook Active Users in Hindi

1. Relationship Builder Category :

इस Category में वे यूजर्स आते हैं जो मुख्य रूप से अपनी Virtual World के बाहर उपस्थित रिश्तों को मजबूत करने के लिए दूसरे के पोस्ट पर Comment करते है और Facebook के Extra Features को Use कर करते हैं।

इस स्टडी के मुख्य रिसर्चर्स रोबिनसन ने कहा, “यह इन तरीकों को अपनी Real Life के Extension के तौर पर उपयोग करते हैं”। 


इस कैटेगरी के लोग खुद को ये कहकर चिन्हित करते हैं “फेसबुक मुझे अपने परिवार के प्रति प्यार को जताने में मदद करता है”

2. Town Cranes –

इस Category में वे लोग आते हैं जिनकी Real Life और Vitual Life में बहुत अंतर होता है। 

इस कैटेगरी में वो लोग आते हैं जो खुद की सभी Personal जानकारी Facebook पर Share करने से बिल्कुल भी नहीं हिचिकचाते हैं। 

वे अपने बारे में सब कुछ फेसबुक पर शेयर कर देते हैं जैसे उनकी Story, Event आदि।

इसे भी पढ़े : Bitcoin और CryptoCurrency से जुडी सभी जानकारी.

3. Selfies –

इस Category में आने बाले लोग खुद को Self Promote करने के लिए Facebook का उपयोग करते हैं। Relationship Builders की तरह ये Text Update, Videos और Pictures Post करते हैं। 

वहीं, ये लोग दूसरों का ध्यान भी अपनी तरफ खीचने की कोशिश करते हैं। 

ऐसे लोगों का सोचना है कि जितने ज्यादा Like Notification Alarm उनके पास आएंगे उतना ही उन्हें अच्छा Feel होगा। 

4. Window Shoppers –

Town Cranes की तरह ही इस Category के लोग Facebook पर सामाजिक दायित्व की भावना महसूस करते हैं। लेकिन अपनी Personal information कम ही Post करते हैं। 

यह लोग खुद की पोस्ट न डालकर दूसरे की पोस्ट पर  ज्यादा ध्यान देते हैं।

दोस्तों ! आपको ये पोस्ट 4 Types of Facebook Active Users Hindi me कैसी लगी.

यदि आपको कुछ जानकारी मिली है या कोई suggestion तो Comment करके जरुर बताये. इस post को Social Media पर अपने Friends के साथ Share जरुर करे.

Leave a Comment