Mobile Internet Speed Kaise Badhaye – 4 Secret Hindi 2022

Android Mobile Par Internet Speed Fast Kaise Kare : दोस्तों! आज हम बात करेंगे 
कि अपने mobile या smartphone में internet speed को कैसे बढ़ाये यहाँ हम easy तरीको के बारे में जानेगे.

यदि आप अपने मोबाइल में इन्टनेट का उपयोग करते होंगे तो आपने ये देखा होगा कि india में इन्टरनेट की स्पीड अचानक कम हो जाती है. 

तब Mobile me internet ki speed fast karne ka easy tarika जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े।     

SmartPhone Ki Internet Data Speed Kaise Badhaye ? 4 तरीके ।
4G Jio के आ जाने से Internet Data Speed बहुत ही कम पैसे में Internet Service देने के कारण और साथ ही सभी Other Company 

जैसे – Airtel, Idea, Vodafone, Docomo, etc. को भी अपनी Data Services – 2G, 3G और 4G के Internet Data Pack को भी सस्ता करना पड़ा। 

जिससे लोग आसानी से ये Service का लाभ ले पा रहे है। इसी के चलते Slow Internet Speed से Related Problems आ रही है।

Phone में slow internet speed होने के चलते कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

आजकल 4G का जमाना है लेकिन phone में speed 3G की भी नहीं आती है। 4G के महंगे data plans active कराकर भी मन मुताबिक इंटरनेट स्पीड नहीं मिल पाती है। Internet speed का कम आना ये हर दूसरे व्यक्ति की problem है। 

WiFi Speed Kaise Badhaye – 5 Best Easy Tarike.

इस परेशानी को देखते हुए हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनके जरिए आप अपने फोन के इंटरनेट की speed increase कर सकते हैं।

Mobile Internet Speed Kaise Badhaye in Hindi : 

1. Internet Users कई तरह के browsers का use करते हैं। सबसे ज्यादा use किए जाने वाल browser “google chrome है। 

इसकी setting में जाकर कुछ changes करने से phone के data के साथ-साथ internet data की browsing speed भी बढ़ाई जा सकती है। 

Google chrome app का cache हमेशा delete करते रहना चाहिए। ऐसा न करने से इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसके लिए फोन की सेटिंग पर जाकर app पर tap करें। 

इसके बाद cache बटन को click कर दें। साथ ही chrome को हमेशा text search mode पर रखें। 

ऐसा करने से search page पर image नहीं open होंगी। इसे setting में जाकर ऑन किया जा सकता है। इससे फोन की इंटरनेट स्पी़ड बढ़ जाएगी। तो आप कुछ इस तरह इन्टरनेट स्पीड बड़ा सकते है। 

2. Internet speed को बढ़ाने के लिए कई बार हम third part app को install कर लेते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसी apps से phone में फ़ास्ट से स्लो इन्टरनेट स्पीड हो जाती है। 

ऐसे में Fix Internet Data Speed करने के लिए इन्हें uninstall करना ही बेहतर option है।

3. इसके साथ ही users को download’s को भी clean करते रहना चाहिए। Internet से हम हमेशा कुछ न कुछ डानलोड करते रहते हैं। 

ऐसे में डाउनलोड काफी भर जाता है, कोशिश करें कि डाउनलोड को हमेशा Clean रखें। साथ ही ज्यादा MB की चीजे डाउनलोड भी न करें, तो ज्यादा बेहतर होगा। 

4. फोन के इस्तेमाल के दौरान internal memory को आप जितना खाली रखेंगे, फोन का परफॉर्मेंस उतनी बेहतर होगी। Internal memory भरने के साथ ही phone slow होता जाएगा और इसका असर जब आप ब्राउजिंग करेंगे तो उस पर पड़ेगा।    
     
तो दोस्तों ! आपको ये mobile me internet speed badhane ka tarika जानकारी कैसी लगी. यदि आपको कुछ help मिला है तो comment जरूर करे। 

और हां Social Media जैसे – Facebook, Twitter, Google+ आदि पर Share करे। ऐसी ही और भी Technology से Related जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहे। Thanks ! 

Leave a Comment