Photo Edit Kaise Kare – 9 Best Tarike 2022

Online Photo Edit Kaise Kare ? Technical Jankari Hindi Me : आज हम इस Article में बात करेंगे Online Photo Editing कैसे करते हैं. साथ ही photo बनाने की कुछ Technic के बारे में जानेगे. आजकल बहुत से photo edit करने वाले apps भी playstore पर मिल जाते है. 

जिनका Use करके आप किसी भी Image को बहुत Attractive और Beautiful बना सकते है। 

तो चलिए जानते है उन सभी Photo Edit Kaise Kare के बारे में –


9 Photo Editing Technical Solid Jankari Hindi Me
कुछ “Photographs” को देखकर हम चकित रह जाते है ,हो सकता है की वह Photo Editing का कमाल हो। आप भी कुछ Tools और Apps की Help से “Simple Photograph” को बहुत शानदार बना सकते है।

Photo Edit Kaise Kare – 9 Best Tarike :

1. Crop :-

‘Image Editing’ के लिए Crop Functions का सही इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है। इसकी Help से आप Subject को Focus में ला सकते है और अनचाही चीजो को Fram से निकाल सकते है। 

Extra Megapixels होने के कारण आप Image के कुछ हिस्से को आसानी से हटा सकते है। इसके बाद भी आपकी इमेज High Resolution की बनी रहती है। 

अगर Horizon झुका हुआ है तो आप इसे सीधा कर सकते है।

2. Saturation और Shorpness :-

Colour’s से आप किसी भी ‘Image’ को Beautiful बना सकते है ,हलाकि कई बार इनकी अधिकता से इमेज का Effect कम भी हो जाता है। 

अगर आपके Frame में आसमान, बादल, पानी या पेड़ो की अधिकता है तो इस Tools की उपयोगिता बढ़ जाती है। 

अगर आपका Tools इजाजत देता है तो आप किसी एक निश्चित ‘Colour’ को Saturation कर  सकते है। और दूसरे रंगों को यूँ ही छोड़ सकते है। इससे एक रोचक प्रभाव पैदा होगा।

5 Badiya Websites Guitar Sikhane Ke Liye Jaane Kaise ?

3. Level और Exposure :-

अगर ‘Photographs’ लेते समय Lighting Condition’s बहुत ज्यादा Complex हो तो आप Level और Exposure Tools का इस्तेमाल करके इमेज में सुधार कर सकते है। 

कई बार Bright Backlight के साथ Subject होता है तो कई बार Multiple Area’s में Dark और Light का Combination होता है। 

ऐसे में छाया में Details बाहर निकालने के लिए आप Level और Exposure Tools का अच्छी तरह इस्तेमाल कर सकते है।

4. In Camera HDR :-

“HDR” या ‘High Dinemic Range’ सही तरह काम में ली जाए तो Subject के Darker Area से Details बाहर निकाल सकती है। इस दौरान Light Area’s की Brightness Maintain की जाती है। 

अगर आपके Camera में HDR Function है तो इसे Enable कर दे। अगर Camera में HDR Effect नही है तो Ipiccy जैसे Free Online Tools का इस्तेमाल करके इस Effect का इस्तेमाल कर सकते है।

5. Black And White Image :-

अगर आप इमेज में से रंगों को हटा देते है तो काफी Creative Work कर सकते है। Black And White Image के लिए कई तरीके है ,पर आप यह Camera के Built In Black And White Option से आसानी से कर सकते है। 

अगर Image के दोनों Version Save रखना चाहते है तो Desaturated Function का Use करे।

हर Camera के Configuration में अंतर होता है। Senser, Lense, Image Processor और Software Algorithm के Combination से Final Image तैयार होती है। अलग -अलग कैमरों से प्राप्त इमेज में भी फर्क महसूस किया जा सकता है। 

Lighting Conditions , Subjects और Photography के तरीके से भी Image Quality पर Effect पड़ता है। Colour Image में Improve के लिए खास तरीको का Use कर सकते है।

6. Best Photo Editing Apps :-

अगर आप Portable Device के लिए Professional स्तर का Free Image Editing Tools चाहते है तो Snapseed का Use कर सकते है। यह तेजी से काम करता है और इसके सैकड़ो Built In Effect’s, Fillter’s और Adjustment Control Editing के काम को Easy बनाते है। 

Photography के सौकीनों के लिए यह Tools बाकई उपयोगी साबित हो सकता है। Snapseed एक Control Skim का इस्तेमाल करता है, जो Touch  Screen Device’s के लिए आदर्श है। 

जब आप पहली बार कोई Photograph Upload करते है तो आपको Thumbnail के रूप में दर्शाये गए Effect’s की Range में से Choose करना पड़ता है। इसके बाद आप Fillter का चुनाव करने के लिए Finger को ऊपर या निचे Slide कर सकते है। 

दायीं और बायीं ऒर Slide करने पर आप Effect के प्रभाव को कम या ज्यादा कर सकते है। Effect Apply करने के बाद आप इमेज पर Tab और Hold करके देख सकते है की Image पहले कैसे दिखती थी और अब इसमें क्या बदलाव आया। 

इसमें आप Computer पर Photo Editing की तुलना में तेजी से काम कर सकते है।

7. iPad के लिए LightRoom :-

हर ‘Professional Photographer Adobe’ के ‘Industry Standard Photo Editing Tools Lightroom’ के बारे में जानकारी रखता है। iPad के लिए Lightroom में Adobe ने Portable Device के लिए शानदार Functionality Offer की है। 

इसमें RAW Camera Files को Edit करने की सुविधा भी शामिल है। आपको ‘Lightroom’ के Desktop Version में RAW Files Import करनी पड़ती है और आप iPad में जो Changes करते है ,वे Computer में Stored Photo में अपने आप प्रदर्शित हो जाते है। 

iPad के लिए Lightroom Mobile को iPad 2 या iOS 7 पर चलने बाले Device की जरुरत होती है। इसके अलाबा आप चाहे तो Adobe  के Creative Cloud Plans ( https://creative.adobe.com/plans) का Subscription लेना पड़ता है। 

दूसरे शब्दो में कहे तो iPad के लिए Lightroom तो अपने आप में Free है ,पर आपको ‘Adobe Creative Cloud Plans’ के लिए Pay करना पड़ेगा। इसमें आपको Lightroom के Desktop Version का इस्तेमाल करने  सुविधा भी मिलेगी।
Free Online Photo Editor के लिए आप iPiccy ( http;//ipiccy.com) और Pixlr ( http://pixlr.com) इस्तेमाल कर सकते है। Pixlr एक Advance Tool ‘ Editor ‘ और Quick Editing के लिए Basic Tool ‘ Pixlr Express ‘ Offer करता है। 

Pixlr Editor Browser Window के अंदर बढ़िया Functionality देता है। आप Pixlr -o -matic App का भी इस्तेमाल कर सकते है।

Pic Monkey ( www.picmonkey.com) भी एक बढ़िया Tool है। यह एक Browser Based Editing Tool है,जिसमे Crop, Saturation, Contrast आदि Built in effect’s है। 

आप Computer से कोई Image Upload सकते है या आपके Dropbox , Facebook या Flikr Account में पहले से Save Image को इस्तेमाल कर सकते है। इसका Free Version Ads Supported है। 

पर आप इन्हें Monthly या Yearly Pay करके हटा सकते है।FotoFlexer ( http://fotoflexer.com) का इस्तेमाल भी आपके लिए सही रहेगा।

9. Offline Photo Editor :-

अगर आप Offline रहना चाहते है और ‘Photo Editing’ के लिए “Free Program Download” करना चाहते है तो GIMP ( www.gimp.org) सबसे बेहतरीन Option है। यह एक Open Source Image Editor है जो Windows, Mack और Linux के साथ अच्छी तरह काम कर सकता है। 

यह महंगे ‘Image Editing Program’ जैसे PhotoShop  की तरह Powerful Feature’s Offer करता है। इसमें पूरी तरह Customizable करने की सुविधा मौजूद है। 

Example के तौर पर आप Zimp का Look Change कर सकते है और Widgets ( Theme , icon size ) में बदलाव कर सकते है। आप Community से अतिरिक्त Plugin Download करके इसकी Functionality  बढ़ा सकते है। 

इस फोटो एडिटर की सबसे बड़ी खासियत है की यह कई तरह नए और Special Features Provide करवाता है। Photo की Quality में सुधार करने के लिए आप Zip का इस्तेमाल बखूबी कर सकते है। 

इसे Use करना भी बहुत Easy है। अगर PhotoShop इस्तेमाल करते रहे है तो इसे इस्तेमाल करने में Problem नही आएगी। 

दोस्तों , Online Photo Edit Kaise Kare ? इस Post से आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा। यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो Comment के जरिये जरूर बताये।

इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर Share करे। और हमसे इसी तरह जुड़े रहे बहुत कुछ जानने के लिए। 

Leave a Comment