Memory SD Card Ka Data Recover Kaise Kare – Hindi Free 4 तरीके

Memory Card Ka Data Recover Kaise Kare : Mobile phone के memory card या SD card से photo, video, mp3 songs, movies, audio और important file delete हो गयी या data show नही हो रहा है तब आप इस पोस्ट में बताये कुछ तरीको का use करके जान सकते है.

आज Android Mobile Phone का चलन बड़ी ही जोरो पर है। आज सभी Digitalization की ओर तेजी से बड़ रहे है क्योकि इससे बहुत से Work करने में Support मिलने के साथ काम में भी तेजी आयी है। तो चलिए जानते है.

Mobile का Use बढ़ने के साथ इससे जुडी बहुत सी Problem’s भी आती है। आज हम इन्ही समस्याओं में से एक ऐसी Problem पर बात करने बाले है जो आये दिन देखने को मिल रही है।

आजकल हर व्यक्ति अपना जरुरी Data छोटे से Memory Card में लेकर Save कर लेता है। जिससे की वह अपना Data बाद में कही भी Use कर सके। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की इन SD Card’s पर कितना Believe किया जा सकता है। 

अगर यह SD Card,Corrupt हो जाए तो Important Data गायव भी हो सकता है। इस Post में हम इसी Topic पर बात करेंगे।

PC or Laptop Ko Virus Se Kaise Bachaye – 4 Best Tarike.

तो फिर चलिए जानते है की कैसे आप “Memory Card” से अपना “Data Recover” कर सकते है।

Memory Card Ka Data Recover Kaise Kare

Memory or SD Card Ka Data Recover Kaise Kare :

1. Site Par Jaaye :- 

अगर आपके Memory Card में कोई खराबी आ रही है तो उसे Format नही करे। क्योकि Format करने से आपके Memory Card का Data हमेशा के लिए जा सकता है। 

अगर Data SDHC Card पर है ,तो Read करने के लिए SDHC Device की जरुरत होगी। कुछ Devices के लिए Software Download उपलब्ध होंगे जिनसे उसे Upgrade कर इन Card’s को Read किया जा सके। 

या आप Device Menufecturer की Website पर भी Visit करे और देखे की क्या बहा कोई अपग्रेड है ? इससे आपकी Problem’s का Solution मिल सकता है।
   
2. Error Checking Ka Option Use Kare :-

आप ‘Memory Card‘ को Scan कर सकते है। इसके लिए अपने मेमोरी कार्ड को ‘Card Reader‘ में लगाकर PC से Connect करे। इसके बाद अपने Computer के Desktop पर My Computer को डबल Click करे.जिससे कुछ इस तरह Page सामने आएगा। 


Memory Card Ka Data Recover Kaise Kare.?


यहाँ जो No.-1 में Removale Disk दिखा रहा है यही हमारा मेमोरी कार्ड होता है।इस पर Right Click करे। जिससे एक New Window सामने आएगा इस विंडो के अंदर Properties Option को देखे और उसे Click करे जिससे एक नई विंडो और सामने आएगी जिसमे पाई चार्ट बना होगा। 

यहाँ Tools Tab को Select करे और फिर Error Checking या ‘Check Now Button’ पर क्लिक करे। फिर एक नया विंडो Open होगा.

यहाँ पर Automatically Fix File System Errors के Check Box पर क्लिक करे। इसके बाद Start को दबाये और कुछ Second Wait करे।

3. Memory Card Data Recover Software :-

कई बार ‘Memory Card’ में ‘Directory’ तो देखते है पर उन्हें Access नही कर पाते। ऐसे मामले में ‘Drive letter” पर Right Click कर Properties Select करे। 

यहाँ पाई चार्ट में Device का Used Space देखे। अगर Free Space नजर आता है तो या तो Files Delete हो गयी है या फिर Directory इरेज हो गयी है। इस मामलो में File Recovery Softwar से Help ले सकते है. 

अगर कार्ड Read हो रहा हो पर फाइल Save ना कर पाए तो कार्ड पर Right Protection हो सकता है।

4. Reader Me Card Lagaye :- 

जब आप Memory Card को Card Reader में लगाकर इस Reader को Computer में लगाते है तब यदि आपका Memory Card, Drive Letter में Asign ( Show ) नही होता है तो आपका Computer इसे Read नही करेगा। 

और कुछ मामलो में आपका Card, Drive letter में तो Asign (Show) हो जाएगा लेकिन जब आप उसे Click करेंगे तो आपको Drive Insert करने का Instruction आएगा यानी Card Read नही हो रहा है।

अगर आपका Memory Card किसी Card Reader पर नही चल रहा है तो आप किसी अन्य कार्ड रीडर में लगाकर इसे Try कर सकते है।

दोस्तों।  आपको ये पोस्ट Mobile Phone Ke Memory or SD Card Ka Data Recover Kaise Kare Hindi में कैसी लगी Comment करके जरूर बताये। 

यदि यहाँ कुछ चीजे Miss हो गयी हो Memory Card के Data को Recovery करने से Related तो अपना Suggetion दे। अपने Friend’s को Social Media जैसे FacebookGoogle+Twitter पर Share करे।

Leave a Comment